डीएनए हिंदी: बिलकिस बानो मामले (Bilkis Bano Case) में 11 दोषियों की सजा माफ करने वाली सरकारी समिति का हिस्सा रहे भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने गुरुवार को कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के इस मामले में दोषी कुछ लोग "ब्राह्मण" हैं जिनके अच्छे "संस्कार" हैं और यह संभव है कि उनके परिवार की अतीत की गतिविधियों के चलते उन्हें फंसाया गया होगा.

गोधरा से भाजपा विधायक सी.के. राउलजी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि 15 साल से ज्यादा समय बाद जेल से रिहा किए गए दोषी अपराध में शामिल थे या नहीं. बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गोधरा उप जेल से रिहा कर दिया गया था. गुजरात सरकार की सजा माफी योजना के तहत उन्हें रिहा किया गया था.

Video: Bilkis Bano के गुनहगारों के छूटने की पूरी कहानी

राउलजी ने एक समाचार पोर्टल से कहा, "हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश के आधार पर निर्णय लिया था. हमें दोषियों के आचरण को देखना था और उन्हें समय से पहले रिहा करने पर निर्णय लेना था." उन्होंने कहा, "हमने जेलर से पूछा और पता चला कि जेल में उनका आचरण अच्छा था… इसके अलावा कुछ दोषी ब्राह्मण हैं. उनके संस्कार अच्छे हैं."

पढ़ें- दोषियों की रिहाई ने मेरी शांति छीनी... बिलकिस बानो बोलीं - 'न्याय पर मेरा विश्वास हिल गया'

भाजपा विधायक सी.के. राउलजी ने कहा कि दोषियों को फंसाया गया हो सकता है. उन्होंने कहा, "संभव है कि उनके परिवार के अतीत में किए गए कामों के कारण उन्हें फंसाया गया हो. जब ऐसे दंगे होते हैं तो ऐसा होता है कि जो शामिल नहीं होते उनका नाम आता है. लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपराध किया था या नहीं. हमने उनके आचरण के आधार पर सजा माफ की.

PTI इनपुट के साथ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bilkis Bano Rapist are brahmins says BJP MLA
Short Title
Bilkis Bano मामले के कुछ दोषी 'अच्छे संस्कारों वाले' और 'ब्राह्मण' हैं- BJP MLA
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bilkis bano
Date updated
Date published
Home Title

Bilkis Bano मामले के कुछ दोषी 'अच्छे संस्कारों वाले' और 'ब्राह्मण' हैं- भाजपा विधायक