बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स पुल से नीचे जलती चिता में गिर गया और जलकर उसकी मौत हो गई. इस सड़क हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स यूपी के साहेबगंज अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए गए थे. दवा खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर दाहा पुल का है. बताया जा रहा है कि लालबेगी गांव निवासी वकील प्रसाद अपने भतीजा शिवम कुमार प्रसाद के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी के साहेबगंज अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए गए थे. दवा खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच वह जैसे ही सासमुसा स्थिति पूल के पास एनएच 27 पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक की पहिया सड़क किनारे गड्ढे में पड़ गई.
यह भी पढ़ें- Electoral Bonds से BJP को मिले 6 हजार करोड़, इन कंपनियों ने खूब दिया दान
जलती चिता पर गिरा शख्स
बाइक उछलने की वजह से वकील प्रसाद उछलकर पुल की टूटी रेलिंग से नीचे जल रही चिता पर जा गिरे. इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे उसका आधा हिस्सा जल गया था. हालांकि, कुछ लोगों की नजरे जब उस पर पड़ी तो किसी तरह से उसे चिता से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल उसे लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंची. इस घटना में वकील प्रसाद की जलने से मौत हो गई जबकि उनका भतीजा शिवम घायल हो गया.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
सड़क के गड्ढे ने दी दर्दनाक मौत, बाइक में झटका लगने से जलती चिता पर गिरकर जिंदा जल गया