बिहार में BPSC के छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है. ये प्रदर्शन पहले से ही चल रहा था. उसके बाद इस प्रदर्शन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की एंट्री होती है. उसके बाद पटना पुलिस की ओर से छात्राों की ओर से लाठीचार्ज किया जाता है. फिर सियासी माहौल गर्माता है. इस पूरे प्रकरण में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर खूब राजनीति होती है. उसके बाद प्रशांत किशोर आमरण अनसन पर बैठते हैं. इस दौरान वो वैनिटी वैन का उपयोग करते हैं. अब उनके खिलाफ राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से सवाल किया जा रहा है.
'कौन है इस अभिनेता का निर्माता?'
तेजस्वी यादव की ओर से सवाल उठाया गया है कि 'कौन है इस वैनिटी वैन वाले अभिनेता का निर्माता?' आगे उन्होंने कहा है कि 'वैनिटी वैन की बात करें तो इसमें अभिनेता बैठते हैं. उन्हें वहां पर निर्माता और निर्देशक बैठाता है. कौन से निर्माता और निर्देशक की ओर से इस अभिनेता को बैठाने का काम किया गया है. ये सभी को मालूम है.'
तेजस्वी ने और क्या सब कहा?
तेजस्वी यादव की ओर से आगे कहा गया 'वो तो काफी समय से कह रहे हैं कि छात्रों के प्रदर्शन को कमजोर करने के प्रयास किए गए हैं. बीपीएससी अभ्यर्थी भी इसे अच्छे से समझते हैं कि इस प्रोटेस्ट को किस प्रकार से हड़पने के प्रयास किए जा रहे हैं. छात्रों की ओर से पहले ही साफ कर दिया जा चुका है कि इसको लेकर सियासत न हो. इसी का ख्याल रखते हुए हम लोगों ने इसका नैतिक सपोर्ट किया. छात्रों के कहने पर उनसे भेंट भी की. साथ ही सीएम को लेटर भी भेजा.'
ये भी पढ़ें- शादी की रस्मों के बीच दुल्हन टॉयलेट के बहाने गायब, गहने और नकदी भी ले उड़ी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: ‘प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने एक्टर को बैठाया’, प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना