बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्र पिछले 8 साल से टीचर के पास ट्यूशन पढ़ रहा था. इसी दौरान उसे टीचर की बेटी से प्रेम हो गया और एक दिन उसे लेकर फरार हो गया. दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली और अब पुलिस से सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे हैं.
मामला जमुई के अलीगंज इलाके का है. यहां एक चाय की दुकान चालने वाले अनिल राम का बेटा राजीव कुमार टीचर जितेंद्र कुमार पांडेय के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था. वह साल 2017 से ही उनके पास ट्यूशन पढ़ रहा था. इस दौरान उसकी नजदीकियां टीचर की बेटी से बढ़ गईं. दोनों ने शादी करने का फैसला किया. एक दिन मौका पाकर राजीव कुमार अपने टीचर की बेटी लेकर भाग गया.
17 मार्च 2025 को दोनों ने शादी रचा ली. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. लेकिन अलग-अलग जाति के होने की वजह परिजनों के यह रिश्ता मंजूर नहीं है. राजीव का कहना है कि मुझसे बदला लेने के लिए उन्होंने मेरे घरवालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. राजीव का आरोप है कि पुलिस ने झूठे केस में उसके पिता को हिरासत में ले लिया और फिर 10,000 देने के बाद उन्हें छोड़ा.
राजीव का कहना है कि शादी के बाद हम दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. हम पिछले कई महीनों से गुपचुप तरीके से रह रहे हैं. उन्होंने एसपी जमुई से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की के 164 के तहत बयान दर्ज किए और कोर्ट के आदेश पर उसे राजीव के परिजनों को सौंप दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते छात्र को टीचर की बेटी से हो गया प्यार, भागकर मंदिर में रचाई शादी तो हो गया बवाल