बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है. यहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सिर पर पैरों में पहनने वाले शू कवर पहना दिए गए. वायरल तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स ने खुद हेड सर्जिकल कवर पहना और स्वास्थ्य मंत्री को पैर में पहनने वाले शू कवर को सिर में हेड कवर के तौर पर पहना दिया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में है.
स्वास्थ्य मंत्री ने खुद शेयर की थी अपनी तस्वीर
दरअसल बेगूसराय सदर अस्पताल के अपने दौरे की तस्वीर खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. तस्वीर में शू कवर को हेड कवर के रूप में पहने हुए नजर आ रहे हैं. सदर अस्पताल में सेपरेटर मशीन के पास एक डॉक्टर दो नर्स भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं. दोनों के सिर पर सर्जिकल कवर है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री ने शू कवर पहन रखा है. इस फोटो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर अस्पताल प्रशासन से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? अब तक इस पर अस्पताल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में मनी भिंडर के 3 गुर्गे गिरफ्तार, Lawrence गैंग के इशारे पर करते थे टारगेट किलिंग
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इससे भी समझी जा सकती है कि जब स्वास्थ्य मंत्री और दूसरे स्टाफ के साथ वहां खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता , डीएम तुषार सिंगला, सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे. इन तीनों के सिर पर सर्जिकल हेड कवर भी नहीं लगाया गया था. मंगल पांडे एक दिन के दौरे पर बेगूसराय पहुंचे थे और उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों के साथ ही बेगूसराय के सदर अस्पताल का भी दौरा किया था.
यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर ने यात्रियों को दी गजब चेतावनी, 'OYO रूम नहीं कैब है, यहां रोमांस न करें'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नमूना आया सामने, स्वास्थ्य मंत्री के सिर पर लगाया शू कवर