डीएनए हिंदी: बिहार में रामनवमी के बाद से सांप्रदायिक तनाव जारी है. शनिवार को इस हिंसा ने और भीषण रूप ले लिया. सासाराम में एक बम धमाका हुआ और इस धमाके में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब बिहार के कई इलाकों में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. स्कूल और मदरसों को बंद कर दिया गया है. सांप्रदायिक तनाव फैलने के खतरे को देखते हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. वहीं, बिहार पुलिस का कहना है कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है और हालात शांतिपूर्ण हैं. बिहार पुलिस ने हिंसा की घटनाओं के आरोप में 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

नालंदा जिले के सासाराम और रोहतास जिले के बिहार शरीफ में हुई हिंसक घटनाओं में अभी तक लगभग एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. शनिवार रात को सासाराम में हुए धमाके में छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया है कि घायलों को बीएचयू रेफर किया गया है. वहीं, सांप्रदायिक तनाव के चलते रोहतास जिले में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें- जहां था अमित शाह का प्रोग्राम वहीं हुआ धमाका, बिहार में हिंसा पर भिड़ी बीजेपी और जेडीयू

बिहार में अभी तक क्या-क्या हुआ

  • रामनवमी पर हुए विवाद के बाद बिहार शरीफ में शनिवार को चली गोलियां. सासाराम में पुलिस और स्पेशल फोर्स की टीम ने फ्लैग मार्च किया.
  • रोहतास जिले के प्रशासन ने सभी स्कूलों, मदरसों और कोचिंग को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है. पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं.
  • हिंसा के अलग-अलग मामलो में अभी तक लगभग एक दर्जन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. बिहार शरीफ की हिंसा में 27 तो रोहतास में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • सासाराम में बम धमाके के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के चलते अमित शाह के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है.
  • अमित शाह का कार्यक्रम रद्द किए जाने के चलते बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हैं. बीजेपी ने जेडीयू पर आरोप लगाए हैं कि वह जानबूझकर धारा 144 लागू कर रही है.
  • पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही, यह भी कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • बिहार शरीफ की मेन मार्केट में 'डिजिटल दुनिया' नाम के एक स्टोर में 3.5 करोड़ रुपये की लूट का मामला सामने आया है. दुकान के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज शेयर करके दावा किया है कि उपद्रवियों ने उनकी दुकान में लूटपाट की है.
  • रामनवमी के दौरान सासाराम और बिहार शरीफ में शोभायात्रा खत्म होने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था और आगे चलकर इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया.
  • आरोप है कि एक मस्जिद में आग लगा दी गई और पत्थरबाजी भी की गई. वहीं, दूसरी तरफ का आरोप है कि रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की गई.
  • इस दौरान दोनों ओर से पत्थर चले, गोलियां चलीं और देखते ही देखते भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी. जब तक पुलिस कार्रवाई करती तब तक बहुत कुछ बर्बाद हो चुका था. 
  • इस पूरे मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है. जहां बीजेपी सत्ताधारी जेडीयू और आरजेडी को घेर रही है वहीं सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में थम नहीं रही हिंसा, सासाराम में धमाके में 5 लोग घायल, धारा 144 लागू और इटरनेट सेवाएं बंद

दूसरी तरफ, बीजेपी आरोप लगा रही है कि अमित शाह के कार्यक्रम को रोकने के लिए सत्ताधारी जेडीयू ने जानबूझकर धारा 144 लागू की है जिसकी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अमित शाह शनिवार शाम को ही पटना पहुंचे. वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि, सासाराम में हुए बम धमाके के बाद यहां होने वाले उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar sharif sasaram violence school internet shutdown all you need to know
Short Title
बम धमाका, फोर्स तैनात, स्कूल, मदरसे और इंटरनेट बंद, 10 प्वाइंट में जानिए बिहार म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Violence
Caption

Bihar Violence

Date updated
Date published
Home Title

बम धमाका, फोर्स तैनात और इंटरनेट बंद, 10 प्वाइंट में जानिए बिहार में क्या हो रहा है