डीएनए हिंदी: बिहार के सारण में जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) में पुलिस ने मास्टरमांइड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी तस्कर नहीं बल्कि होम्योपैथी कंपाउंडर (Homeopathy Compounder) है, जो होम्योपथी दवा और रसायन की मदद से यह दवा तैयार करता था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दवाईयों की खाली बोतलें भी बरामद की है. 

दरअसल, बिहार के सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम ने होम्योपैथी कंपाउंडर समेत उसके चार साथियों में गिरफ्तार किया है. आरोपी कंपाउंडर ही इस शराब कांड का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने एक वाहन भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी शराब बनाने के लिए रसायन लाने और इसे सप्लाई करने के लिए करते थे. नकली शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली रसायनों की खाली बोतलें भी बरामद की गई है. 

होम्योपैथी दवाई और चीनी मिलाकर तैयार करते थे नकली शराब

अब तक इस मामले में एसआईटी की टीम ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें पता चला शराब कांड में मास्टरमाइंड होम्योपैथी कपाउंडर है. इसी अपने दोस्तों के साथ मिलकर होम्योपैथी दवा, चीनी और रसायनों का इस्तेमाल कर नकली शराब बनाने का काम शुरू किया. आरोपी शराब बनाकर सारण जिले के कई विक्रेताओं और उनके साथियों के माध्यम से इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करने के साथ ही बताया कि वे सारण जिले में ही होम्योपैथी दवाओं से बनी नकली शराब की आपूर्ति करते थे. उनका एक साथी भी इसका सेवना करता था. इस शराब को पीने से उसकी तबियत भी खराब हुई थी, लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई. 

70 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि बिहार के सारण जिले में हुए शराब कांड में करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं जांच और धरपकड़ अभी जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
bihar saran hooch tragedy case police arrested 5 accused including mastermind homeopathy compounder
Short Title
बिहार जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा, होम्योपैथी की दवाओं से बनाते थे शराब, मा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Hootch Case
Date updated
Date published
Home Title

बिहार जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा, होम्योपैथी की दवाओं से बनाते थे शराब, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार