बिहार (Bihar Flood) में बरसात की वजह से कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. छपरा शहर में पानी शहर के निचले इलाकों में घुस गया है.मंगलवार की सुबह निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. हालांकि, कच्चे घरों में पानी घुस जाने की वजह से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं.कुछ लोगों को सीने तक पानी में किसी तरह से बाहर निकलना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से नदियों के आसपास नहीं जाने की अपील की गई है. तैराकी के लिए भी उतरने से मना किया गया है. 

सारण की कई नदियों का जल स्तर बढ़ा
सारण जिले के कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. अभी बिहार (Bihar Flood) का बड़ा हिस्सा बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. छपरा में बाढ़ का पानी शहर के निचले इलाकों तक में घुस गया है.सारण इलाके में गंगा, घाघरा और गंडक जैसी बड़ी नदियां हैं. इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है और पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 18 सितंबर को 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट


शहर के कई इलाके बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. डोरीगंज के दियारा इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ पानी फैल रहा है. छपरा शहर के निचले इलाकों में आने वाले सीढ़ी घाट, नेताजी टोला धर्मशाला, रूपगंज के निचले इलाके, रावल टोला, नई बस्ती में बाढ़ का पानी घुस गया है. कुछ घरों तक पानी पहुंच गया है. 


यह भी पढ़ें: Gujarat News: खुशी के मौके पर छाया मातम, बेटे की बर्थडे पार्टी में मां को आया हार्ट अटैक, देखें Video   


प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, खेतों में घुसा पानी 
छपरा के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ का पानी उतर गया है. खेतों में पानी के घुसने की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ के हालात देखते हुए प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पानी वाले इलाके और नदियों के तटों से दूर रहने की अपील की गई है. तैराकी और मछली पालन के लिए भी नदियों में गहराई वाले हिस्से तक नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित कैंप में पहुंचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी कुछ हिस्सों में रेस्क्यू के लिए जुटी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bihar saran flood in chhapra city ghaghra river water entered the low lying areas pictures viral 
Short Title
छपरा शहर के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, स्थानीय लोगों में हड़कंप 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Flood
Caption

छपरा में बाढ़ से भयावह हालात

Date updated
Date published
Home Title

छपरा शहर के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, स्थानीय लोगों में हड़कंप 
 

Word Count
434
Author Type
Author