डीएनए हिंदी: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Surveillance Investigation Bureau) को एक टीम ने बुधवार को पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर भागलपुर प्रमंडल श्रीकांत शर्मा के आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से करीब एक करोड़ रुपये कैश और सोने के बिस्कुट मिले हैं. जिन्हें देखकर अधिकारी भी दंग रह गए. मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट थाना में 24 जुलाई को आय से अधिक मामले में श्रीकांत शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि अदालत से प्राप्त सर्च वारंट के तहत इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के भागलपुर स्थित आवास कार्यालय की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि मोहल्ला हनुमान नगर, भागलपुर स्थित एक आलीशान मकान की तलाशी के क्रम में 97 लाख 80 हजार रुपये नकद, करीब 67 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात मिले. इसके अलावा 18 कैरेट के सोना के 709 ग्राम आभूषण, 24 कैरेट के सोना का बिस्कुट बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?

अधिकारियों ने बताया कि घर में 3 किलो 230 ग्राम चांदी के जेवरात भी रखे थे. उनके 18 बैंकों की पासबुक, 10 पॉलिसी में निवेश के कागजात, 20 जमीन के डीड का कागजात को जब्त कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि उपर्युक्त प्राप्त नकद राशि एवं आभूषणों के अतिरिक्त आरोपी द्वारा अपने परिजनों के नाम से अर्जित चल और अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली है. तलाशी अभी भी जारी है.

महाराष्ट्र रेत खनन छापेमारी
वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अवैध तरीके से रेत खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले एक करोड़ रुपये की कीमत के उपकरण नष्ट कर दिए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे के तहसीलदार युवराज बांगर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शिकायतों के बाद मंगलवार को मुंब्रा इलाके में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कई नाव समेत एक करोड़ रुपये के विभिन्न उपकरण नष्ट किए गए. (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar Rs 1 crore cash and gold biscuits recovered from engineer house
Short Title
पुल बनाने वाला इंजीनियर निकला 'धनकुबेर', 1 करोड़ रुपये कैश और गोल्ड के बिस्कुट ब
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पुल बनाने वाला इंजीनियर निकला 'धनकुबेर', 1 करोड़ रुपये कैश और गोल्ड के बिस्कुट बरामद