डीएनए हिंदी: बिहार में लागू शराबबंदी को हमेशा ही चर्चा का विषय रही है. विपक्षी दलों से लेकर गठबंधन की सत्ता के ही कुछ नेता इसे खत्म करने को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फैसला बताते रहे हैं. इसके चलते आए दिन शराब को लेकर कोई न कोई बवाल होता रहता है. कभी जहरीली शराब से मौतों की खबर आती है, तो कभी शराब का विरोध होता है. इस बीच शराब बंदी के पक्ष में नशामुक्ति पर गाना गाने वाली बिहार के रोहतास इलाके की सलोनी कुमारी का अंदाज सीएम नीतीश को काफी पसंद आया है. 

विकास कार्यों का जायजा लेने निकले सीएम नीतीश कुमार रोहतास पहुंचे तो उन्होंने मध्य विद्यालय पतलुका की छात्रा सलोनी कुमारी से मुलाकात की है. नशा मुक्ति पर गीत गाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सलोनी ने मुख्यमंत्री को भी अपनी मधुर आवाज में शराब पर गीत गाकर सुनाया. यह गाना नीतीश कुमार को काफी पसंद आया था. 

कुंवारी लड़की को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, उम्रभर साथ निभाने का किया वादा, घरवाले परेशान

बता दें कि सलोनी की आवाज लोगों को काफी पसंद आई. इस दौरान सीएम नीतीश के अलावा उनकी विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, जमा खां, विधायक राजेश गुप्ता, संतोष मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री समेत सभी लोग जोर से तालियां बजाने लगे इसके बाद नीतीश कुमार ने छात्रा सलोनी को आशीर्वाद दिया.

ब्राजील के क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू पर गिरी बिजली, देखे यह हैरतंगेज तस्वीर

गौरतलब है कि रोहतास जिले की छात्रा सलोनी कुमारी नशा मुक्ति पर गीत गाकर रातोंरात वायरल हो गई थी. सलोनी का गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया यूजर्स सलोनी के इस वीडियो को पसंद कर रहे थे और सलोनी ने यह गाना कई सरकारी कार्यक्रमों में भी गाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bihar rohtas liquor song girl saloni kumari nitish kumar praised samadhan yatra
Short Title
शराब के खिलाफ रोहतास गर्ल ने गाया गाना, गदगद हो गए सीएम नीतीश कुमार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar rohtas liquor song girl saloni kumari nitish kumar praised samadhan yatra
Date updated
Date published
Home Title

शराब के खिलाफ रोहतास गर्ल ने गाया गाना, गदगद हो गए सीएम नीतीश कुमार