पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PUSU)के लिए वोटिंग चल रही है. चुनाव प्रचार के दौरान तनाव की घटनाओं की वजह से कैंपस में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वोटिंग का समय दोपहर दो बजे तक का है. सुबह से ही स्टूडेंट्स की भीड़ जुटने लगी है. छात्र संगठनों और कार्यकर्ताओं का हुजूम भी कैंपस में नजर आ रहा है. चुनाव के लिए इस बार सभी राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों ने जमकर प्रचार किया है. प्रचार के दौरान विभिन्न गुटों के बीच झड़प की कुछ घटनाएं भी हुई हैं. पुलिस की टीम सुरक्षा के लिए लगाई गई है और हर बूथ पर यूनिवर्सिटी की ओर से ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं.
42 मतदान केंद्रों पर हो रही है वोटिंग
पटना लॉ कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, आर्ट कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं. कुल मिलाकर मतदान केंद्र की संख्या 42 है. पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक 9 बूथ बनाए गए हैं. महिला पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या भी सुरक्षा के लिए लगाई गई है.
कैंपस में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PUSU)के लिए शनिवार को दोपहर दो बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच मुठभेड़ और तनाव की कई घटनाएं हुई हैं. आरजेडी, एनएसयूआई और एबीवीपी तीनों ही एक दूसरे पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाते रहते हैं. प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं और महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गय है. हर बूथ पर यूनिवर्सिटी की ओर से ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: पति, पत्नी और वो... केस में पुलिस ने कराया गजब समझौता, शिकायत कर रही बीवी से करा दिया ऐसा काम
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PUSU के लिए वोटिंग
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, मारपीट और तनाव की घटनाओं के बाद भारी सुरक्षा