Bihar Politics: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला. उनकी ये प्रतिक्रिया नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने इधर-उधर जाने से मना किया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं. अब वे निर्णय करने लायक नहीं हैं. नीतीश को कोई ऑफर नहीं दिया है. उन्हें साथ लाने का कोई सवाल ही नहीं है. ये बातें तेजस्वी यादव ने बिहार के मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत कहीं.
नीतीश थक चुके हैं- तेजस्वी
पत्रकारों से बातचीत में आगे उन्होंने कहा कि नीतीश अब कोई निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं. वे थक चुके हैं. उन्हें अब कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. वे हाईजैक हो चुके हैं. चो दार लोग हैं, जिसमें कुछ दिल्ली में हैं और कुछ पटना में. वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर साथ चला रहे हैं. तेजस्वी कहते हैं कि मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं. उन्हें स्थिर रहने दीजिए. लालू का अपना अलग अंदाज है, उन्हें किसी ने ऑफर नहीं दिया था. उन्हें साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है.'
यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav का कैसा रहा क्रिकेट करियर? विराट कोहली से भी है खास रिश्ता, IPL खेल चुके हैं पूर्व उपमुख्यमंत्री
भाजपा और प्रशांत किशोर पर भी हमला
तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को न तो छात्रों से मतलब है और न ही बिहार से. इन्हें बस अपना चेहरा चमकाना है. उन्होंने कहा, 'अभी तक प्रशांत किशोर ने क्यों नहीं बताया कि वह किसके कहने पर जदयू पदाधिकारी बने थे. नीतीश कुमार ने तो स्पष्ट कह दिया है कि उन्होंने प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर अपनी पार्टी में शामिल करवाया था. इस फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर कौन हैं, यह सभी जानते हैं.' वहीं, प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने का प्रयास किया है. छात्रों का पहले ही कहना था कि आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं करना है, फिर भी ये लोग वहां जाकर नेतागिरी कर रहे हैं और छात्रों को पिटवा रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: 'नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं, उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया', किस बात पर इतने बिगड़े तेजस्वी यादव