डीएनए हिंदी: इस वक्त देश के दो राज्यों बिहार और झारखंड में राजनीतिक बवाल चल रहा है. झारखंड में चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना है और बिहार में पाला बदलकर एनडीए में गए हैं और उन्हें भी बहुमत परीक्षण से गुजरना होगा. इस बीच पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज है और बिहार की राजनीति में बड़ा बवाल होने का अनुमान जताया जा रहा है. जीतनराम मांझी बेटे को एससी-एसटी विभाग दिए जाने से नाराज हैं. को कांग्रेस ने सीएम का पद ऑफर किया है तो सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लालू यादव भी लगातर उनके संपर्क में है. पटना की राजनीति के जानकार तो दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि लालू ने भी मांझी के बेटे को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया है. 

जीतनराम मांझी की नीतीश कुमार के साथ तल्खी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि एक बार फिर दोनों को साथ मिलकर काम करना है. मांझी ने स्पष्ट कह दिया है कि वह एनडीए के ही साथ हैं. 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट में कौन से समीकरण बन रहे हैं और नीतीश या तेजस्वी में से किसके पक्ष में कितने विधायक हैं, जानें पूरा समीकरण यहां. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर भड़के हैं सहयोगी दल, फिर भी चुप आलाकमान, वजह क्या है?  

बिहार में है क्या है रणनीतिक समीकरण 
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन में 128 विधायक हैं. जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 है और मौजूदा समीकरण में एनडीए के पास बहुमत है. हालांकि, मांझी अगर पाला बदलते हैं और जेडीयू के कुछ विधायक लालू के साथ चले जाते हैं तो बहुमत का खेल बिगड़ सकता है. 

जीतनराम मांझी मांग रहे दो मंत्री पद 
जीतनराम मांझी के लिए यह मोल-भाव करने का सही समय है और वह अपनी पार्टी से दो मंत्री पद मांग रहे हैं. दूसरी ओर चिराग पासवान ने भी उनक मांग का समर्थन किया है. चिराग पासवान खुलकर कहते रहे हैं कि वह एनडीए के साथ हैं, लेकिन नीतीश कुमार का विरोध करना जारी रखेंगे. नीतीश भी कई बार खुले तौर पर कह चुके हैं कि पार्टी को विधानसभा चुनाव में कम सीटें चिराग की एलजेपी की वजह से आई है. 

यह भी पढ़ें: कौन सा है पीएम मोदी का वो गीत जिसका ग्रैमी के लिए हुआ नॉमिनेशन  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar politics nitish kumar government floor test jitanram manjhi tejashwi yadav know equation
Short Title
बिहार में हो जाएगा बड़ा खेल, जीतनराम मांझी बेटे के विभाग से नहीं हैं खुश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar Floor Test
Caption

Nitish Kumar Floor Test

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में हो जाएगा बड़ा खेल, जीतनराम मांझी बेटे के विभाग से नहीं हैं खुश

 

Word Count
433
Author Type
Author