डीएनए हिंदी: दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की गुरुवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी नेता केसी त्यागी ने उस अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि ललन सिंह जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि ललन ने आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कल (29 दिंसबर) भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक अध्यक्षता करेंगे.

केसी त्यागी ने दावा किया कि ललन सिंह जेडीयू का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे और ना ही वो बीजेपी में जाएंगे. उन्होंने कहा कि बेवजह का झूठ फैलाया जा रहा है. ये सब भ्रामक बातें हैं. त्यागी ने कहा कि ललन सिंह की अध्यक्षता में कल साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक होगी. उसमें फैसला लिया जाएगा कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति क्या होगी. जो भी इस बैठक में फैसले लिए जाएंगे, उसके बारे में अवगत कराया जाएगा.

एकसाथ मीटिंग में पहुंचे थे नीतीश-ललन सिंह
हालांकि, इसके संकेत तभी मिल गए थे, जब पार्टी की मीटिंग में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ जंतर-मंतर पर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एकसाथ आने का फैसला किया. इसका उद्देश्य पार्टी में एकजुटता का संदेश देना था.

वहीं, कुछ पार्टी सूत्रों का ये भी कहना कि शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में ललन सिंह अध्यक्ष पद से हटने की संभावना से इनकार नहीं किया है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार यह जिम्मेदारी फिर से संभाल सकते हैं.

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद से ही बिहार की राजनीति में अफवाहों का दौर गर्म है. एक सप्ताह पहले नीतीश कुमार को लेकर इंडिया गठबंधन से नाराजगी की खबरें उड़ी थीं. इसके बाद नीतीश को मीडिया में आकर सफाई देनी पड़ी, जिसके बाद अफवाहों का बाजार शांत हुआ. लेकिन इसके दो दिन बाद ही जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच नाराजगी की खबरें सामने आने लगीं. ललन सिंह और भाजपा की नजदीकियों की खबर खूब चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि ललन सिंह भाजपा के साथ जा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar politics Lalan Singh will not leave JDU President post claims KC Tyagi cm nitish kumar
Short Title
'ललन सिंह अध्यक्ष पद से नहीं देंगे इस्तीफा' JDU की बैठक के बाद बोले केसी त्यागी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JDU President Lalan Singh
Caption

JDU President Lalan Singh (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

'ललन सिंह अध्यक्ष पद से नहीं देंगे इस्तीफा' JDU की बैठक के बाद बोले केसी त्यागी
 

Word Count
403