बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने वाले हैं. प्रदेश की राजनीति में फिर कोई बदलाव हो सकता है, इसके संकेत भी मिलते दिख रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एलजेपी (LJPR) कार्यालय में चूड़ा दही भोज रखा था. इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार पहुंचे, लेकिन 10 मिनट बाद ही वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि सीएम के स्वागत के लिए कार्यालय में चिराग पासवान मौजूद नहीं थे. अब इस घटना के पीछे की वजह भी तलाशनी शुरू हो गई है.
इधर लालू यादव के आवास पर इस बार भोज का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन वह हर थोड़े दिनों पर जेडीयू (JDU) के साथ गठबंधन के लिए उत्सुकता जरूर दिखाते हैं. अब सांसद और राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती ने भी कहा है कि राजनीति में सब कुछ संभव है. अगर नीतीश कुमार वापस लौटते हैं, तो उनका स्वागत है.
यह भी पढ़ें: 'गलत समझा गया..,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर अब कंपनी की HR ने किया बचाव, पढ़ें पूरी बात
चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच सब ठीक नहीं?
चिराग पासवान ने 2020 का विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ा था और इस दौरान वह सीएम नीतीश कुमार पर खूब हमलावर रहे थे. माना जाता है कि जेडीयू को चिराग की पार्टी की वजह से सीटों का नुकसान हुआ था. हालांकि, इसके बाद दोनों ही नेता सब ठीक होने का दावा करते हैं और 2024 लोकसभा चुनाव साथ में लड़ा था. अब जिस तरह से एलजेपी कार्यालय से नीतीश कुमार बिना खाए लौटे हैं उस पर विपक्षी दल हमलावर हैं.
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या अब तक नीतीश और चिराग के बीच अदावत जारी है? हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भोज का समय 12 बजे के बाद था और सीएम कुछ व्यस्तताओं की वजह से सुबह ही आ गए थे.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: मध्य दिल्ली की वजीरपुर विधानसभा सीट BJP के लिए बड़ी चुनौती, AAP सीट बचाने उतरेगी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चिराग पासवान के भोज से नीतीश कुमार बिना खाए ही लौटे
चिराग पासवान के चूड़ा-दही भोज में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, 10 मिनट में ही बिना खाना खाए क्यों लौटे?