Sharda Sinha Death: छठ महापर्व के बीच बिहार की लोक गायिका शरदा सिन्हा के निधन से बिहार समेत पूरे देश  में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनेताओं से लेकर फिल्मी जगत में लोगों के बीच मातम छाया हुआ है. बाता दें शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 

पीएम मोदी ने जताया दुख
शारदा सिन्हा के निधन पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया और उनके योगदान को याद करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि "शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!

नीतीश कुमार ने किया याद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की लोक गयिका के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शारदा सिन्हा को याद करते हुए कहा कि वह  एक मशहूर लोक गायिका थीं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अच्छे गाने गए हैं. निधन पर सांसद डा मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई नेताओं ने श्रद्दांजली दी है. 

ये भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार


सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उधर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर यूपी मुख्यमंत्री ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन को संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताया. मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डा. शारदा सिन्हा का निधन अत्यंत दुखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
bihar patna sharda sinha death wave of mourning across country Yogi adityanath PM Modi
Short Title
Sharda Sinha Death: छठ के बीच शारदा सिन्हा के निधन से देशभर में शोक की लहर, राज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sharda Sinha Death
Caption

Sharda Sinha Death

Date updated
Date published
Home Title

Sharda Sinha Death: छठ के बीच शारदा सिन्हा के निधन से  देशभर में शोक की लहर, राजनेताओं से लेकर सिनेमा जगत में भी छाया मातम

Word Count
371
Author Type
Author