Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल के अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को नया ऑफर दे दिया है. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश एक बार फिर से हमारे साथ अलायंस में आते हैं तो उनके लिए दरवाजा खुला हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो नीतीश के बीजेपी के साथ जाने के फैसले को लेकर उन्हें माफ कर देंगे. लालू यादव के इस स्टेटमेंट को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. साथ ही इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि बिहार में मकर संक्रांति के समय बड़े रजानीतिक फैसले लेने का रिवाज है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक खरमास की समाप्ती के बाद राज्य में कोई बड़ा गेम भी हो सकता है.
'हम उन्हें माफ कर देंगे'
नववर्ष के अवसर पर एक यूट्यब चैनल को लालू यादव साक्षात्कार दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यदि नीतीश कुमार आना चाहें तो वो आ सकते हैं. संग रहें, एक साथ काम करें.' आगे उनसे जब प्रश्न किया गया कि यदि नीतीश राजद के साथ अलायंस करना चाहें तो आप लोगों का क्या रुख रहेगा, इसपर लालू यादव बोले कि 'बिल्कुल, हम उन्हें अपने संग कर लेंगे. उनकी सभी गलती को माफ कर दिया जाएगा, माफी देना हमारा कर्तव्य है.'
तेजस्वी ने पहले दिया था ये बयान
इस साक्षात्कार में लालू यादव से आगे प्रश्न किया गया कि राजद में आपका फैसला सर्वोपरि माना जाता है, और नीतीश को लेकर आखिरी फैसला आपका ही होगा, इसपर उन्होंने कहा कि निर्णय हमलोग ही लेते हैं, परंतु बिहार सीएम को ये शोभा नहीं देता है कि वो बारंबार चले जाते हैं. यदि वो पुन: वापसी करते हैं तो उन्हें शामिल कर लिया जाएगा.' आपको बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ही लालू यादव के पुत्र और राजद के बड़े नेता तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार को लेकर स्टेटमेंट दिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जदयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं, हम उन्हें माफ कर देंगे', बिहार CM को लालू यादव का बड़ा ऑफर