डीएनए हिंदी: बिहार में जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर पार्टी के अंदर हो रहा विरोध बड़ा होता जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा jपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी तोड़ने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे BJP नेता और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने ऐलान किया था कि किसी भी कीमत पर नीतीश से सुलह नहीं की जा सकती है. आज जब नीतीश के सामने यह सवाल आया तो सीएम ने कहा है कि मरना पसंद करेंगे लेकिन दोबारा बीजेपी गठबंधन (NDA Alliance) में कभी शामिल नहीं होंगे.

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बड़ा बयान देते हुए कहा, "हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है. उनको अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब BJP सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था. इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं. हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं सब कुछ बदल रहे हैं. नाम बदल रहे हैं."

राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, याद आ गए पंडित नेहरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे, इसलिए तो उनकी हत्या हुई. ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है. सीएम ने कहा, "हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है.

कौन है वो पुलिसवाला जिसने सरेआम ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर चलाई गोलियां, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बता दें कि कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने नेतृत्व की तरफ से यह जानकारी देते हुये कहा, "2020 चुनाव में सहयोगी जेडीयू की कम सीट होने के बाद भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सम्मान दिया. लेकिन नीतीश कुमार ने पाला बदलकर पीएम मोदी का अपमान किया है."

लाल चौक पर तिरंगा फहराकर भी घिरे राहुल गांधी, BJP ले गई सारा क्रेडिट, क्यों पीएम मोदी की हुई तारीफ, समझिए

एक तरफ जहां बीजेपी ने ऐलान किया था कि वे जेडीयू के साथ नहीं जाएंगे. ठीक इसी तरह आज नीतीश ने भी मुखरता से बीजेपी गठबंधन में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि बीजेपी नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा से मिलने को लेकर नीतीश काफी नाराज थे और इसके चलते उन्होंने यह तक कहा था कि जिसे जहां जाना हो चला जाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bihar nitish kumar will go with bjp till death sushil modi counter jdu
Short Title
बिहार के सियासी घमासान पर नीतीश कुमार की दो टूक, 'मर जाएंगे लेकिन बीजेपी से गठनब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar nitish kumar will go with bjp till death sushil modi counter jdu
Date updated
Date published
Home Title

'मर जाना कबूल है, हमें ही हराकर हमारा वोट ले गए', नीतीश कुमार का छलका दर्द, पढ़ें क्यों आ रही अटल-आडवाणी की आ रही याद