डीएनए हिंदी: बिहार में नीतीश कुमार की राजद के साथ दूसरी पारी का शुरुआत विवादों से हुआ है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार पर नए कानून मंत्री कार्तिक सिंह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी अपनी पार्टी में भी बवाल मच सकता है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार में मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार भले हो गया हो, लेकिन इस मंत्रिमंडल विस्तार से जदयू के कुछ विधायक नाराज बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, विधायक पंकज कुमार मिश्रा, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह और केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा नाराज हैं. सूत्रों का कहना है कि राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी ये विधायक शामिल नहीं हुए. ये सभी विधायक भूमिहार जाति से बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में नाराज विधायकों ने खुल कर कुछ भी नहीं बोला है.
पढ़ें- कानून मंत्री बने कार्तिक कुमार पर बड़ा अपडेट, अपहरण केस में है वारंट, नीतीश बोले- मुझे...
विधायक संजीव कुमार ने हालांकि मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'तुम से पहले वो जो इक श़ख्स यहां त़ख्त-नशीं था, उस को भी अपने खुदा होने पे, इतना ही यकीं था'. इस तस्वीर में नाराज चार विधायक बैठे दिखाई दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने नए मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 31 नए मंत्रियों को शामिल किया. जिसमें प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से 16 मंत्री शामिल हैं.
पढ़ें- 2024 में मोदी को मात देने के लिए नीतीश ने मंत्रिमंडल की यूं की है 'सोशल इंजीनियरिंग'
इनपुट- IANS
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बढ़ेंगी नीतीश कुमार की मुश्किलें! जदयू के कई विधायक बताए जा रहे नाराज