बिहार के नवादा जिले के नरहट से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बेटे और बहू ने मिलकर बूढ़ी मां का कत्ल कर दिया. एक मां जो बचपन से अपने बच्चे को पाल-पोस कर बड़ा करती है, वही मां बुढ़ापे में बच्चों के लिए बोझ बन जाती है. रिश्तों को तारतार करने वाले इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. पति ने पत्नी की बातों में आकर ये कदम उठाया. शख्स ने बीवी के साथ मिलकर अपनी बूढ़ी मां को जान से मार दिया. हत्या के बाद मां के शव को बेटे और बहू गुरुवार को अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने श्मशान घाट से ही शव को कब्जे में ले लिया.

क्या है पूरा मामला 

मृतका की पहचान वाजितपुर गांव निवासी शैला देवी (61) पत्नी रूपलाल यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त महिला घर के बाहर गोइठा ठोक रही थी. उसी समय उसके बेटे कमलेश यादव और बहू सीमा देवी ने जायदाद में हिस्से की मांग कर डाली. उन्होंने महिला से गाली-गलौज शुरू कर दी और जब शैला देवी ने जब बेटे एवं बहू की बातों का विरोध किया, तो दोनों ने उसके सिर पर गंभीर रूप से वार कर दिया. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हादसों का गुरुवार! राजस्व विभाग के अधिकारी समेत 9 लोगों की मौत, 17 घायल

दोनों मां को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मां की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही दोनों पति-पत्नी शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट जाने लगे. तभी महिला के पति ने अपने बड़े बेटे तक ये खबर पहुंचाई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर आरोपियों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पिता रूपलाल यादव के बयान पर नरहट थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई. रूपलाल ने बताया कि उसके तीनों बेटे बाहर रहकर कमाकर अपना जीवन यापन करते हैं. कमलेश अभी कुछ ही दिनों पूर्व घर लौटा था और अक्सर जमीन-जायदाद को लेकर गाली गलौच करता था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bihar news son and daughter in law killed old mother for property
Short Title
बीवी की बातों में आकर पति बना हत्यारा, बेटे-बहू ने मिलकर बूढ़ी मां को लगाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime News
Caption

Crime News

Date updated
Date published
Home Title

Bihar News: बीवी की बातों में आकर पति बना हत्यारा, बेटे-बहू ने मिलकर बूढ़ी मां को लगाया ठिकाने 
 

Word Count
369
Author Type
Author