पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. बुधवार को मगध महिला कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच तीखी झड़प हो गई. इस दौरान निर्दलीय महासचिव पद की उम्मीदवार सलोनी राज और उनके समर्थकों पर हमला हुआ. घटना के बाद सलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने हमलावरों को चुनौती देते हुए कहा, 'मेरे सामने गोली ठोको, लड़की हूं, कमजोर मत समझना!'
घटना कैसे घटी?
बुधवार को मगध महिला कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान दो छात्र संगठनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. वहां मौजूद छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया. आरोप है कि एक छात्र संगठन के सदस्यों ने निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज और उनके समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की (manhandling) की और उन्हें प्रचार बंद करने की धमकी दी. जब सलोनी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके एक सहयोगी पर हमला कर दिया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट (head injury) आई. इस घटना के बाद माहौल और ज्यादा गरमा गया.
सलोनी राज का वायरल वीडियो और खुली चुनौती
इस घटना के बाद सलोनी राज का एक वीडियो सोशल मीडिया (viral video) पर तेजी से फैल गया, जिसमें वह आक्रोशित होकर विरोधियों को ललकार रही हैं. वीडियो में सलोनी कहती हैं, 'अगर हिम्मत है, तो मेरे सामने आओ और मेरे सीने पर गोली ठोको. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं, इसलिए तुम्हें मिर्ची लग रही है? लड़की हूं तो कमजोर मत समझो.' इस बयान ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया और कई छात्र संगठनों और आम जनता की प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
छात्राओं के अधिकारों की लड़ाई या सत्ता संघर्ष?
ये जो तुम्हारे हाथ में चाकू छुरी और बेंत है,
— Sadique Raza (@SadiqueRazaDU) March 26, 2025
सबके सब तुम्हारे हार के संकेत है।
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद की उम्मीदवार सलोनी राज पर हुआ हमला कायरतापूर्ण है।#PatnaUniversityStandsWithSaloni pic.twitter.com/JBzdAc8Xb0
सलोनी राज का कहना है कि वह छात्राओं के अधिकारों के लिए चुनाव लड़ रही हैं और किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगी. दूसरी ओर, उनके विरोधियों का दावा है कि प्रचार के दौरान कुछ छात्रों द्वारा छेड़खानी (harassment) की जा रही थी, जिसके चलते विवाद हुआ. मगध महिला कॉलेज प्रशासन ने घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी है और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'हिम्मत है तो सीने पर गोली ठोको...', पटना यूनिवर्सिटी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज की खुली चुनौती