डीएनए हिंदी: बिहार के हाजीपुर में पकड़ौआ शादी का एक मामला सामने आया है. BPSC की परीक्षा पास कर टीचर बने गौतम को अगवा कर कुछ लोगों ने जबरन शादी कर दी जिसके बाद पीड़ित का परिवार सदमे में है . दूसरी ओर पीड़ित युवक का कहना है कि वह इस शादी को नहीं मानता है और दुल्हन के साथ नहीं रहना चाहता. गौतम की दादी ने कहा कि 15 दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. उसके पिता की मौत हो गई थी तो हम उसकी नौकरी से खुश थे. उसे पहले अपनी बहन की शादी करनी थी. नौकरी लगते ही कुछ दबंग लोगों ने उसकी जबरन शादी कर दी है. यह शादी हमारे लिए बहुत बड़ा सदमा है. फिलहाल परिवार ने यह नहीं बताया है कि वह इस मामले में पुलिस के पास शिकायत करने जाएंगे या नहीं.

पीड़ित गौतम का कहना है कि 15 दिन पहले ही बिहार सरकार में टीचर की नौकरी मिली है. वह स्कूल में ड्यूटी कर रहा था जब उसे अगवा कर लिया. फिर उसकी जबरन शादी कर दी गई. गौतम का कहना है कि मैं जबरदस्ती की शादी नहीं मानता हूं. गौतम ने दुल्हन को भी अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है. परिवार भी इस शादी की वजह से सदमे में है.

यह भी पढ़ें: MP-Rajasthan में 'MLA' बन गए भाजपा सांसदों का अब क्या होगा, जानें क्या हैं नियम 

दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार 
जबरन अगवा कर शादी कराए जाने से गौतम सदमे में है. उन्होंने कहा कि मैं दुल्हन को अपने साथ नहीं रखूंगा. इस शादी के लिए मैं तैयार नहीं था. उन्होंने मुझे अगवा कर लिया और फिर शादी कर दी. बता दें कि कुछ दिन पहले पटना हाई कोर्ट ने पकड़ौआ विवाह के एक मामले में पीड़ित के पक्ष में फैसला सुनाया और शादी रद्द करार कर दी थी. हालांकि, अब तक इस केस में पीड़ित परिवार ने शादी रद्द कराने के लिए कानूनी मदद लेने पर कोई राय नहीं दी है.  

दुल्हन पक्ष ने पकड़ौआ विवाह की बात मानी
दूसरी ओर वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि यह शादी पूरी विधियों के साथ हुई है. हमने गौतम और उसके परिवार से पहले शादी की बात की थी. उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद शादी इस तरीके से करानी पड़ी. गौतम का कहना है कि इस शादी को कराने में पुलिस की भी सांठगांठ है. उसका कहना है कि उसने पहले ही पुलिस से शिकायत की थी लेकिन किसी ने भी उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं की.  

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में 4 या 9 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण! जानिए कौन बनेगा मुख्यमंत्री  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar NEWS pakdaua marriage bpsc pass teacher refused to keep bride with him 
Short Title
बिहार में हुआ पकड़ौआ विवाह, BPSC पास टीचर ने दुल्हन को रखने से किया इनकार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में पकड़ौआ विवाह, BPSC पास टीचर ने दुल्हन को रखने से किया इनकार

Word Count
460