डीएनए हिंदी: RJD प्रमुख लालू यादव बुधवार को पटना में थे. पटना में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. पटना से नई दिल्ली वापसी से पहले उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार को "तानाशाह" करार दिया और 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प जताया.
उन्होंने कहा कि हमें तानाशाह सरकार को हटाना है. मोदी को हटाना है. सरकार बनने के बाद नए महागठबंधन को निशाना बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी के कार्तिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा, "झूठा आदमी है. यह सब गलत है."
पढ़ें- Bihar News: 'अपने' ही बढ़ाएंगे नीतीश की मुश्किलें! विवादित मंत्रियों पर ये है सहयोगियों की राय
महागठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश-लालू मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर बुधवार को उनसे मुलाकात की. नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास से कैबिनेट सहयोगी और विश्वासपात्र विजय कुमार चौधरी के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू की पत्नी राबड़ी देव को आवंटित आवास पहुंचे. लालू के छोटे बेटे और बिहर के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपने बॉस को लेने के लिए बंगले के गेट पर पहुंचे.
नीतीश पूरी गर्मजोशी से लालू यादव से मिले और गुलाब के फूलों का एक पुष्पगुच्छ भेंट किया. नीतीश अक्सर लालू को अपना 'बड़ा भाई' बताते हैं. इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू पिछले महीने कंधे में हुए फ्रैक्चर के कारण एक हाथ पर पट्टी बांधे नजर आए. उल्लेखनीय है कि नीतीश को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबडी आवास पर तब देखा गया था जब वह एक इफ्तार दावत में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री ने बाद में शहर के एक निजी अस्पताल में फ्रैक्चर के कारण भर्ती कराए गए लालू का कुशल क्षेम जानने के लिए वहां का भी दौरा किया था जहां से उन्हें एयर एम्बुलेंस में दिल्ली ले जाया गया था.
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव ने कह दी बड़ी बात