शादी के बाद लगभग हर कपल हनीमून मनाने जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि आपकी बीवी किसी और के साथ भाग गई. हाल ही में बिहार के सीतामढ़ी जिले से ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक कपल शादी और सुहागरात के बाद हनीमून पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा. दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन जैसे ही पति ट्रेन पर चढ़ा उसने पाया कि पत्नी तो गायब हो गई है. बाद में जब पत्नी की असलियत सामने आई तो दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई है. हनीमून से पहले ही इतना खतरनाक गिफ्ट किसी को नहीं मिला होगा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार की शादी 21 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिवहर जिले के बसंतपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाली खुशबू कुमारी से हुई थी. शादी के बाद सारी रसमें साथ निभाईं और दोनों तीन दिन साथ में रहे. इसके बाद दोनों को हनीमून पर जाना था. अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अमित कुमार 24 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी जाने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंचे जहां उसे ऐसा झटका लगा, जिसे भूल पाना मुश्किल है. ट्रेन आई तो अमित ट्रेन में चढ़ गया लेकिन खुशबू फरार हो गई.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पत्नी के गायब होने पर अमित परेशान होकर ट्रेन से उतर गया और पत्नी खुशबू को ढूंढने लगा. लेकिन खुशबू का कुछ भी पता नहीं चला. अमित डर गया और उसे अनहोनी की आशंका हुई. वह बहुत देर तक खुद ही खुशबू को ढूंढता रहा. बाद में उसे पता चला कि बीवी तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. इस वक्त वो सारण में रह रही है. थक-हारकर फिर अमित ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अमित ने पुलिस को बताया कि पीड़ित पति अमित का कहना है कि उसकी खुशबू के साथ राजी खुशी से सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में विवाह हुआ था. बता दें कि दोनों का यह दूसरा विवाह था. अमित ने बताया कि पत्नी शादी में मिले 10-12 हजार रुपए और 50-60 हजार रुपए के गहने लेकर भागी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar News: किसी दूल्हे को नहीं मिला होगा ऐसा सरप्राइज, पत्नी ने मनाई सुहागरात और फिर...