डीएनए हिंदी: बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह में ट्विटर पर युद्ध छिड़ा हुआ है. एक दूसरे पर सियासी प्रहार करने के चक्कर में दोनों नेताओं ने शब्दों की मर्यादा को ताक पर रख दिया है. बिहार के डिप्टी सीएम ने जहां गिरिराज से ट्विट कर कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता ने पलटवार कर उन्हें चारा चोर का बेटा कह दिया.
दरअसल दोनों के बीच यह विवाद ज़ी न्यूज चैनल (Zee News) पर तेजस्वी के इंटरव्यू टेलिकॉस्ट होने के बाद शुरू हुआ. इस इंटरव्यू में तेजस्वी से उनके 10 लाख नौकरियों के वादे पर सवाल किया गया, जिसपर तेजस्वी कुछ असहज नजर आते हैं. हालांकि वो कहते हैं कि वो अपने वादे को पूरा करेंगे. गिरिराज इसी इंटरव्यू की क्लिप अपलोड कर तेजस्वी पर प्रहार करते हुए ट्विट करते हैं, "10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं."
पढ़ें- पापा वो ईसाई है... राजश्री को लेकर जब तेजस्वी का Lalu Yadav से हुआ आमना-सामना, ऐसा था पहला रिएक्शन
इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी इंटरव्यू का एक बड़ा क्लिप शेयप कर गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए लिखते हैं, "श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं. बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए."
पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम, जानिए उनकी पत्नी राजश्री का पहला रिएक्शन
चारा चोर का बेटा महात्मा थोड़ी हो जाएगा, फिर चिड़ियाघर का माटी काट-काट के मॉल भरवे करेगा.. फिर आपका पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में बर्खास्त करबे करेंगे। https://t.co/bGIQku2RuC
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 12, 2022
तेजस्वी के इस जवाब पर गिरिराज सिंह की तरफ से फिर जवाब आता है. इस बार गिरिराज तेजस्वी को चारा चोर का बेटा तक कह देते हैं. गिरिराज लिखते हैं, "चारा चोर का बेटा महात्मा थोड़ी हो जाएगा, फिर चिड़ियाघर का माटी काट-काट के मॉल भरवे करेगा.. फिर आपका पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में बर्खास्त करबे करेंगे."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter पर भिड़े तेजस्वी और गिरिराज, BJP नेता बोले- चारा चोर का बेटा महात्मा थोड़ी हो जाएगा