Bihar fruit seller heart attack news: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक यातायात डीएसपी की डांट से एक फल विक्रेता की हार्ट अटैक से जान चली गई. जोकसर थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर चौक पर शुक्रवार को इस घटना को लेकर बवाल मच गया. जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने के दौरान यातायात डीएसपी द्वारा डांटे जाने पर फल विक्रेता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान महेंद्र साह के रूप में हुई है. 

आगजनी और सड़क जाम

भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर चौक पर फुटकर विक्रेताओं को अतिक्रमण हटाने के दौरान एक फल विक्रेता महेंद्र साह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद फुटकर विक्रेताओं में जबरदस्त आक्रोश दिखा. विक्रेताओं ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं सड़क पर आगजनी कर गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया. 

पीड़ितों का आरोप है कि ट्रैफिक डीएसपी अतिक्रमण हटाने को पहुंचे थे और उन्होंने फल विक्रेताओं को डराया व धमकाया, जिसके बाद फल विक्रेता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना कि सूचना पर भागलपुर विधायक अजित शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और मदद का भरोसा दिलाया. घठना की सूचना मिलने पर एसडीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे फल विक्रेताओं को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों का अक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. गुस्साए विक्रेता ट्रैफिक डीएसपी को सामने लाने की मांग कर रहे है.

डीएसपी पर क्या हैं आरोप?

बताया जा रहा है कि यातायात डीएसपी अपने दल-बल के साथ फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों से सड़क खाली कराने के लिए घंटाघर पहुंचे थे. दल-बल को देख महेंद्र साह भी अपना सामान उठाने  लगे, पर डीएसपी ने तब तक उन्हें इतना डांटा कि उनकी जान को बन आई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने न केवल महेंद्र साह को अपशब्द कहे बल्कि उन पर हाथ तक छोड़ दिया. इस अपमान से महेंद्र को सदमा लगा और वे नीचे गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें- Bihar: दुल्हन को मेकअप करना पड़ा महंगा, दुल्हे ने साथ ले जाने से किया इनकार, समझिए पूरा माजरा


 

मृतक के परिवार को अनुदान राशि का दावा

एसडीएम धनंजय कुमार ने आक्रोशित दुकानदारों को शांत कराने की कोशिश की और भरोसा दिया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी. प्रशासन ने पूरे मामले में जांच के लिए टीम बनाने का आश्वासन दिया है. वहीं, महेंद्र साह के परिवार को अनुदान राशि दिलाने का आश्वासन दिया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Bihar News Fruit seller dies of heart attack after being scolded by DSP retail shopkeepers furious arson and road blockage
Short Title
Bihar News: डीएसपी की डांट से फल विक्रेता की हार्ट अटैक से मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार
Date updated
Date published
Home Title

Bihar News: डीएसपी की डांट से फल विक्रेता की हार्ट अटैक से मौत, फुटकर दुकानदारों में उबाल, आगजनी और सड़क जाम
 

Word Count
439
Author Type
Author