बिहार के भोजपुर से एख दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और आंकें बुरी तरह से जल गईं. यह घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र में घटी. मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रिश्ते में अपराधी की भाभी लगती है और वो भी इसी गांव का निवासी है. आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र यादव के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घायल आरोपी को जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है. सोमवार की रात पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में बैठी थी, तभी अपराधी जबरन उसके घर में घुस गया और महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आक्रोशित महिला ने घर में एक बोतल में रखे तेजाब को आरोपी के चेहरे पर फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और आंख बुरी तरह झुलस गया.
महिला ने आरोपी महेंद्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंची और मामले की तफ्तीश और साक्ष्य जुटाने में जुट गई. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का देवर लगता है, जिसने जबरदस्ती महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घायल अपराधी का इलाज पुलिस की निगरानी में अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Bihar News: घर में घुसकर किया महिला से रेप, पीड़िता ने सिखाया ऐसा सबक, तड़पता रहा आरोपी