डीएनए हिंदी: बिहार के बक्सर जिले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (ashwini kumar choubey) के काफिले पर पथराव कर दिया गया. चौबे उन किसानों से मिलने के लिए बनारपुर गांव पहुंचे थे, जिन पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं और इसके बाद भड़के किसानों ने चौसा थर्मल पावर प्लांट (chausa thermal power plant) में आग लगा दी थी. अश्विनी बक्सर जिले से ही सांसद हैं. पथराव के दौरान उनका नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. मंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपने घेरे में लेकर सुरक्षित बाहर निकाला.

पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कर्नाटक के हुबली में हुई गले में माला डालने की कोशिश

किसानों को शांत करने पहुंचे थे मंत्री

दरअसल किसानों ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ भड़कते हुए जमकर बवाल मचाया था. किसानों ने कई गाड़ियों को फूंकने के साथ ही चौसा थर्मल पॉवर प्लांट में भी तोड़फोड़ कर दी थी. किसानों का यह बवाल मंगलवार रात से शुरू होकर बुधवार को भी जारी रहा था. इसके बाद मंत्री चौबे किसानों को शांत करने के लिए वहां पहुंचे थे. उन्होंने कुछ देर के लिए किसानों से बातचीत भी की, लेकिन वहां उमड़ी भीड़ और ज्यादा भड़क गई.

पुलिस ने किसानों को घर में घुसकर पीटा था

आरोप है कि बक्सर पुलिस ने मंगलवार देर रात बनारपुर गांव के घरों में घुसकर किसानों पर लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज के दौरान महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस की इस बर्बरता के वीडियो सभी जगह वायरल हो गए थे. इसके बाद पूरे इलाके के किसानों को गुस्सा पुलिस के खिलाफ भड़का था और उन्होंने बवाल शुरू किया था.

पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ में होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू, 5 पॉइंट्स में जानिए आज अब तक क्या-क्या हुआ है

क्या है बनारपुर में विवाद, जिससे इतना बढ़ा मामला

दरअसल बक्सर के चौसा गांव में सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) का थर्मल पॉवर प्लांट बन रहा है. इसके लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन किसान मुआवजे को कम बताते हुए ज्यादा पैसा देने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर किसान 2 महीने से आंदोलन कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar News ashwini kumar choubey central minister convoy stone pelting in buxar
Short Title
किसानों से मिलने बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, काफिले पर हो गया पथर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashwini Kumar Choubey
Caption

Ashwini Kumar Choubey (लाल घेरे में) को पथराव के बाद सुरक्षाकर्मी भीड़ से निकालकर ले गए.

Date updated
Date published
Home Title

Bihar News: किसानों से मिलने बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, काफिले पर हो गया पथराव