Bihar: बिहार में एक बार फिर से फर्जी शिक्षक पकड़े जाने का मामला सामने आया है. फर्जी पाए गए 16 शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए कहा है कि अब इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी. विभाग द्वारा इस संबंध में बीते सोमवार 25 नबंवर को आदेश जारी किया गया था. इतना ही नहीं अब डीओपी स्थापना ने कार्रवाई के लिए नियोजन समिति को भी पत्र लिखा है.
विद्यालय से चल रहे थे फरार
मामला बिहार के बांका जिले का है. ऐसा नही है कि इन शिक्षकों को मौका नहीं दिया गया. इन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पटना बुलाया गया था लेकिन ये वहां पहुंचे ही नहीं. जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला की इसमें से अधिकांस शिक्षक बीते 9-10 महीने से अपने विद्यालय से फरार चल रहे हैं. जांच के बाद इन शिक्षकों का वेतन भी बंद कर दिया गया है.
ये सभी शिक्षक पंचायत और प्रखंड नियोजन समिति की ओर से बहाल किए गए थे. ये सभी शिक्षक सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने के समय फर्जी पकड़े गए थे. इनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई नियोजन समिति को ही पूरी करनी है. फर्जी शिक्षकों की लिस्ट में इन लोगों के नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: दूसरी पत्नी को बेटे ने नहीं कहा मां तो पिता ने कर दी हत्या, अब उम्रकैद की सजा
1. स्वाति प्रिया - पीएस रीगा बांका
2. अमित कुमार - यूएमएस पैदापुर
3. अविनाश कुमार - एनपीएस चंदननगर, बांका
4. चंदा कुमार - पीएस महादेवपुर
5. दीपक कुमार - यूएमएस खजूरकोरामा, रजौन
6. कंचन कुमारी - वृंदावन विद्यालय, रजौन
7. मंजीत कुमार - यूएमएस दोमुहान, बांका
8. मीनाक्षी कुमारी - एनपीएस घोषपुर रामटोला
9. मुकेश कुमार सहनी - बुनियादी विद्यालय भतकुंडी, बांका
10. नीलम कुमारी - एनपीएस कारीकादो
11. नेहा कुमारी - एनपीएस मड़पा रजौन
12. नीतेश कुमार - एनपीएस उष्टीगोड़ा, फुल्लीडुमर
13. पायल सिंह - यूएमएस लकड़ीकोला, बांका
14. प्रज्ञा पाठक - पीएस सिमराटांड़, चांदन
15. सिम्पी कुमारी - एनपीएस बलुआ यादव टोला
16. सुमन कुमारी - एनपीएस सिझुआ, अमरपुर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में कई सालों से पढ़ा रहे थे फर्जी शिक्षक, मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन