बिहार के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में सब्जी खरीदने को लेकर दो समुदायों के बीच कुछ विवाद हो गया. मामूली सी कहासुनी ने धीरे-धीरे विवाद का रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. मामला इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, घायलों को गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 

क्या है पूरा मामला

घटना के अनुसार, एक पक्ष के कुछ बच्चे पचगछिया गांव स्थित एक सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे थे. वहीं, किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों को बुला लिया और मामले ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें-मुंबई 26/11 हमले के आतंकी कसाब के 'भाई' ने दी पुलिस को धमकी, मचा हड़कंप, फिर सामने आया सच

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की छह थानों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. मामला इतना गंभीर हो गया था कि दोनों पक्षों के लोग किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से स्थिति को शांत कराया गया. इस घटना के बाद पूरे पचगछिया गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और गांव के हर हिस्से में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा, 'झगड़ा सब्जी खरीदने को लेकर 16-18 साल के लड़कों के बीच हुआ था, जो धीरे-धीरे बढ़ गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थित को सामान्य कर लिया है. दोनों पक्षों से आवेदन लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.' 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bihar navgachia news communal clash between two communities stone pelting beating many injured
Short Title
Bihar के नवगछिया में सब्जी खरीदने पर भिड़े दो समुदाय, जमकर हुई पत्थरबाजी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar navgachia news communal clash
Date updated
Date published
Home Title

Bihar के नवगछिया में सब्जी खरीदने पर भिड़े दो समुदाय, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल 
 

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिहार के नवगछिया में कुछ मुस्लिम समुदाय के बच्चे सब्जी खरीदने गए थे. वहां हिंदू समुदाय के युवकों से किसी बात पर बहस हो गई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया.