यूपी के संभल में एक दशकों पुराना मंदिर मिलने से सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. संभल का ये शिव मंदिर 46 सालों से बंद पड़ा हुआ था. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मौजूद ये मंदिर अब फिर से पूजा-पाठ के लिए खोल दिया गया है. इस मंदिर को लेकर कहा जा रहा है कि इस इलाके से हिंदुओं के पलायन के बाद से ये बंद पड़ा हुआ था. मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सौ फीसद आबादी मुस्लिमों की है. वहीं बिहार के नालंदा में स्थित माड़ी गांव में एक मस्जिद है, जिसकी देखरेख वहां के हिंदू कर रहे हैं. इस गांव में करीब सौ फीसदी हिंदू रहते हैं.
हिंदू समाज करता है मस्जिद की सुरक्षा
माड़ी गांव में इस मस्जिद का देख रेख वहां का हिंदू समाज करता है. इस मस्जिद में वहां के हिंदू पेन ड्राइव लगाकर माइक से पांच वक्त की अजान करते हैं. साथ ही नमाज भी पढ़ी जाती है. इस गांव के हिंदू इस मस्जिद को उसी तरीके से सुरक्षित रखे हुए हैं, जैसे वो मंदिर की सुरक्षा करते हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीण?
माड़ी गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि ये मस्जिद सौ साल से भी ज्यादा पुरानी है. गांव के हिंदू लोगों के लिए मस्जिद किसी मंदिर से कम नहीं है. यहां के लोगों के मुताबिक लोग यहां शादी-ब्याह और किसी भी प्रकार के शुभ कार्य से पहले मत्था टेकने आते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: यहां हिंदुओं के पास है 100 साल से भी ज्यादा पुरानी मस्जिद, रोज होती है 5 वक्त की अजान