Bihar: बिहार के नालंदा से हत्या की ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है जो आपको रोंगटे खड़े कर देगी, इस हत्याकांड में न कोई जमीनी रंजिश न कोई फिरोती और न ही कोई रंगदारी का मामला था, बल्कि ये हत्या केवल और केवल 300 रुपये के लिए कर दी गई. इस हत्याकांड में सिर्फ 300 रुपये के पीछे आरोपी ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
दरअसल घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव की है. यहां पर सदन मिस्त्री के यहां मिठू यादव के 300 रुपये उधार पड़े थे. मिठू यादव अपने पैसे लेने एक सहयोगी के साथ नशे की हालत में सदन मिस्त्री के घर पहुंचा. जब सदन मिस्त्री ने मिठू यादव ने पैसे मांगे तो उसने बाद में पैसे देने की बात कहीं.
परिवार के 6 लोग घायल
इतने में दोनों की बीच कहा सुनी हो गई. आरोप है कि मिठू ने गाली गलौज करते हुए सदन मिस्त्री को लाठी डंडे से मारकर लहू-लुहान कर दिया. इतना ही नहीं जब उसे बचाने के लिए परिवार के लोग आए तो उन पर भी मिठू यादव ने हमला कर दिया है. इस झड़प में 6 लोग घयाल हो गए, वहीं अधमरी हालात में सदन मिस्त्री को अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज
घटना के बाद आरोपी फरार
अस्पताल में इलाज के दौरान सदन मिस्त्री की मौत हो गई. बाकी अन्य 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने संतोष समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: 300 रुपये के लिए युवक को उतारा मौत के घाट, बचाव करने आए लोगों को भी नहीं छोड़ा, जानें पूरा मामला