डीएनए हिंदी: Bihar Mayor Election Result 2022- बिहार में नगर निगमों की 'सरकार' कौन चलाएगा, यह तस्वीर बहुत हद तक साफ होने लगी है. पटना, गया, भागलपुर समेत राज्य के 17 नगर निगमों के चुनावी नतीजे घोषित होने लगे हैं. इसके साथ ही इन नगर निगमों में मेयर व डिप्टी मेयर पदों की होड़ में आगे चल रहे उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं. अब तक 17 में से 11 नगर निगम के मेयर पदों पर जीत-हार का फैसला हो चुका है. शाम तक यह भी साफ हो जाएगा कि बाकी नगर निगमों में भी इन पदों पर किसने बाजी मारी है. अभी तक सामने आए परिणामों के लिहाज से देखा जाए तो मेयर चुनाव राज्य की सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) के लिए झटका साबित हुए हैं.

पढ़ें- Rishabh Pant accident: मर्सिडीज में दो बार ओवर स्पीड का चालान कटवा चुके हैं पंत, लेकिन फिर भी?

पटना में भाजपा समर्थित सीता आगे

सबसे ज्यादा नजरें राजधानी पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) के चुनाव पर है, जहां भाजपा उम्मीदवार सीता साहू करीब 1078 वोट से आगे चल रही हैं. यहां डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल कर ली है. दरभंगा में अंजुम आरा ने मेयर और नाजिया हसन ने डिप्टी मेयर चुनाव जीता है. मुजफ्फरपुर में अनीता देवी (मेयर) और डॉ. मोनालिसा (डिप्टी मेयर), सासाराम में काजल कुमारी (मेयर) और सत्यवती देवी (डिप्टी मेयर), छपरा में राखी गुप्ता (मेयर) और रागिनी गुप्ता (डिप्टी मेयर), बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया (मेयर), सीतामढ़ी में रौनक जहां (मेयर) तथा मुंगेर में कुमकुम देवी (मेयर) और खालिद हुसैन (डिप्टी मेयर) जीत गए हैं. कटिहार में एमएलसी अशोक अग्रवाल अपनी पत्नी उषा देवी को मेयर बनाने में सफल रहे हैं.

पढ़ें- Rishabh Pant से Cyrus Mistry तक, साल 2022 के टॉप-4 हाईप्रोफाइल कार हादसे

जेडीयू के लिए झटका है ये चुनाव

मेयर चुनाव को सत्ताधारी जेडीयू के लिए झटका माना जा रहा है. भागलपुर में वसुंधरा लाल ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी को पटखनी देकर जीत हासिल कर ली है, जबकि समस्तीपुर में अनीता राम ने मेयर पद कब्जा लिया है. अनीता राम ने बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या को हराया है. आरा नगर निगम में भी नीलम देवी को इंदु देवी ने हरा दिया है. नीलम देवी जेडीयू के एमएलसी राधाचरण शाह की भाभी हैं. राधाचरण शाह ने भाभी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया था. 

पढ़ें- अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, जिन आतंकियों को दी पनाह वही मार रहे सैनिक, कितनी 'शरीफ' है सरकार?

कटिहार में पार्षद चुनाव हारे पर मेयर चुनाव जीते वीरेंद्र

कटिहार में अनूठा रिजल्ट सामने आया है. कटिहार नगर निगम के मौजूदा मेयर वीरेंद्र उर्फ गणेश पासवान वार्ड पार्षद का चुनाव नहीं जीत सके हैं यानी उनके वार्ड की जनता ने ही उन्हें नकार दिया है. इसके उलट मेयर पद के चुनाव में उन्होंने फिर से बाजी मार ली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bihar nagar nigam election 2022 result patna mayor winner list nagar nikaye chunav bihar municipal election
Short Title
बिहार की 17 नगर निगमों के मेयर पद की मतगणना जारी, पटना-गया में जानिए कौन जीता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Nagar Nigam election
Caption

Bihar Nagar Nigam election की मतगणना आज हुई है.

Date updated
Date published
Home Title

बिहार की 17 नगर निगमों के मेयर पद की मतगणना जारी, पटना-गया समेत जानिए कहां कौन जीता