बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक उपचुनाव होने थे, उपचुनाव के लिए मतदाता सूची जारी की गई. इस वोटर लिस्ट के जारी होते ही सारा खेल हो गया, जिस जिस ने इस मतदाता सूची को पड़ा वह दंग रह गया. इस सूची के अनुसार मुन्ना कुमार नाम के व्यक्ति के 138 पुत्र थे.
वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी
जानकारी के मुताबिक यह मामला औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 से जुड़ा मामला है. यहां पर मतादाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां पर 724 मतदाताओं की सूची जारी की गई थी सूची के मुकाबिक 724 में से मुन्ना कुमार के 138 पुत्र हैं. यह गलती मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
ऐसा क्यों हुआ?
मतदाताओं के चिंता सता रही है कि कही ऐसा न हो कि उन्हें वोट ही डालने को न मिले. खबर ये है कि ये कंप्यूटर एरर की वजह से हुआ है. जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर एम है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार दर्ज हो गया. यह एक तकनीकी त्रुटि है. इसे चुनाव के बाद सुधारा जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: 138 बच्चों के पिता है मुन्ना कुमार, वोटर लिस्ट में हुई बड़ी गड़बड़ी, जानें पूरा मामला