डीएनए हिंदी: मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उत्तर प्रदेश के बाद अब उन्होंने ‘बिहार में का बा’ गाने का सीजन 2 जारी कर दिया है. नेहा ने अपने गाने के जरिए रामनवमी पर बिहार में भड़की हिंसा से लेकर 10 लाख नौकरियों के वादे तक नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने जहरीली शराब से मौत को लेकर भी नीतीश और तेजस्वी पर तंज कसा है.इससे पहले नेहा ने 'यूपी में का बा’ सीजन 1 के जरिए योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था. जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. लोक गायिका का अब ये वीडियो भी वायरल हो गया है.
नेहा सिंह राठौर ने 'बिहार में का बा' Season 2 के जरिए बिहार की नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा...का बा, बिहार में का बा... चोरी, चकारी, अपहरण और हिंसा की सुगबगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा. चाचा के चरण में भतिजवा के चारोंधाम बा.'
ये भी पढ़ें- Mahira Sharma से ब्रेकअप पर पारस छाबड़ा ने तोड़ी चुप्पी, किए शॉकिंग खुलासे
नेहा का कहना है कि हिंसा और जहरीली शराब से मजदूर मर रहे हैं, लेकिन सीएम नीतीश की तरफ से गोलमोल जवाब दिए जा रहे हैं. नए गाने में नेहा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार के वादे पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी. लेकिन अभी तक एक भी नई बहाली नहीं की गई है. 15 साल चाचा और 15 साल 'पापा' का राज रहा, लेकिन तब भी बिहार में बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं निकला.
बिहार में का बा..! (Season 2)#NehaSinghRathore #bhojpuri #video #viral #viralvideo #india pic.twitter.com/EksuGAO8DY
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 6, 2023
कुमार विश्वास ने की नेहा की तारीफ
कवि कुमार विश्वास ने नेहा सिंह की प्रशंसा करते हुए इस वीडियो को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'राजा अंधा हो जाए तो,सेवा धंधा हो जाए तो. सच दिखलाने वाला खंभा, छवि-प्रबंधा हो जाए तो. सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो. सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों. सदा जनता की बात पूरी बेबाक़ी व हिम्मत से उठाना ही 'असरकारी' कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है. जीती रहो नेहा.'
“राजा अंधा हो जाए तो,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 7, 2023
सेवा धंधा हो जाए तो,
सच दिखलाने वाला खंभा,
छवि-प्रबंधा हो जाए तो”
सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो।सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों।सदा जनता की बात पूरी बेबाक़ी व हिम्मत से उठाना ही “असरकारी” कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है।जीती रहो नेहा👏💪🏼 https://t.co/W2Emu5TWUt
यूपी में हुआ था खूब बवाल
बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह के गाने 'यूपी में का बा' सीजन 2 ने उत्तर प्रदेश ने खूब बवाल मचाया था. इस गाने के बाद कानपुर पुलिस ने नेहा को नोटिस थमाया था. नोटिस में कहा गया कि इस गाने के जरिए उन्होंने वैमनस्य फैलाने का काम किया. कानपुर में दो महिलाओं के जलकर मर जाने के बाद नेहा ने यह वीडियो बनाया था. इससे पहले, यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा का गाना 'यूपी में का बा' खूब चर्चित हुआ था. इतना ही नहीं, इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने नेहा सिंह राठौर की जमकर आलोचना भी की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बिहार में का बा' Season 2 में रामनवमी हिंसा से लेकर 10 लाख नौकरी तक, नेहा सिंह ने नीतीश सरकार को लपेटा