डीएनए हिंदीः बिहार में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) और तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) महागठबंधन सरकार का 16 अगस्त को विस्तार किया जाएगा. मंगलवार को शाम 4.30 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक किसके हिस्से कौन सा पद आएगा इसे लेकर सहमति बन चुकी है. बता दें कि अभी सिर्फ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार ने एनडीए (NDA) से रिश्ता तोड़ आरजेडी (RJD) के साथ सरकार बना ली है.
आज शाम राज्यपाल से कर सकते हैं मुलाकात
सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद आरजेडी के खाते में जा सकता है. राजद नेता अवध बिहारी चौधरी बिहार के नए स्पीकर हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, सुनील सिंह, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत, सौरभ, ललित यादव, भाई वीरेंद्र, रामानंद यादव, अनिता देवी, समीर महासेठ, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, कार्तिकेय कुमार और राहुल तिवारी को नई कैबिनेट में जगह मिल सकी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar: 10 लाख नहीं, 20 लाख नौकरियां! तेजस्वी यादव के वादे पर जानें क्या बोले नीतीश कुमार
लालू यादव भी हो सकते हैं शामिल
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट विस्तार समारोह में शामिल होने के लिए लालू यादव सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से इन दिनों दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर रह रहे हैं. आरजेडी सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन सरकार के 16 अगस्त को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी शामिल होंगे.
इनपुट - एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में कल शाम 4.30 बजे होगा महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार, स्पीकर पद पर टिकीं निगाहें