डीएनए हिंदीः बिहार में राजद - जदयू गठबंधन की सरकार के शपथग्रहण के बाद कानून मंत्री बनाए गए कार्तिकेय कुमार (Kartikey Kumar) को लेकर काफी विवाद हुआ था. अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कैबिनेट मंत्री कार्तिक कुमार को गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया है. वहीं गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद को कानून मंत्री बनाया गया है.
कौन हैं कार्तिकेय कुमार?
आरजेडी के कार्तिकेय कुमार 2022 में एमएलसी बने थे. वह मूल रूप से मोकामा के रहने वाले हैं. नीतीश कुमार सरकार में उन्हें कानून मंत्री का पद दिया गया. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. बीजेपी ने इसे लेकर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद एक ओर जहां सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है तो वहीं राजद ने भी सफाई दी थी. इन्हें पूर्व विधायक अनंत सिंह का करीबी माना जाता है. अनंत सिंह भी इन्हें मास्टर साहब कहकर बुलाते हैं. कार्तिकेय के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 3 गंभीर धाराओं समेत 23 धाराओं में केस दर्ज है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विवाद के बाद नीतीश कुमार ने बदला बिहार का कानून मंत्री, जानें अब किसे मिली कमान