डीएनए हिंदी: दुनिया के बाद देश में भी बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्या सरकारें सतर्क हो गई है. अब इसी कड़ी में बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोविड टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा सरकार जिला लेवल पर भी सतर्कता पर जोर दे रही है. सरकारी कर्मचारी लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं, जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना से बचाव नियमों का खुद पालन करें.

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में कोरोना की टेस्टिंग तेज​

बिहार सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. प्रशासन ने हर दिन एयरपोर्ट और मुख्य से लेकर कुछ​ जिलेवार रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग बढ़ा दी है.  प्रशासन द्वारा दूसरे देशों से लेकर देश के ही दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की भी कोविड टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही संक्रमित मिलने वाले लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है. 

कोरोना के 50 हजार टेस्टिंग में एक भी पॉजिटिव नहीं

प्रदेश में पिछले दो दिनों में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन पर रैंडम 50 हजार लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. राहत की बात यह है कि सभी सैंपल नेगेटिव मिले है. अब त​क बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 14 है. यहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले गया ​जिले में है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही बिहार स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग अभियान शुरू कर दिया है. 

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से हाहाकार

चीन से लेकर दुनिया के कई देशों में कोरोना से हाहाकार मच हुआ है. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट का पूरा नाम BA.5.2.1.7 है. यह वेरिएंट बहुत ज्यादा आक्रमक है.  हालांकि, विशेषज्ञों का दावा है कि देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है,लेकिन एहतियात बरतना बहुत जरूरी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar jharkhand administration alert increased corona testing airport and railway stations
Short Title
अब इस राज्य में कोरोना को लेकर सतर्क हुई सरकार, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट पर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona Virus
Caption

Corona Virus

Date updated
Date published
Home Title

Corona Updates: अब इस राज्य में कोरोना को लेकर सतर्क हुई सरकार, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट पर टेस्टिंग शुरू