बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भयानक सड़क हादसा हुआ है. मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन गाड़ियां सोमवार की सुबह टकरा गईं. हादसा इतना जोरदार था कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कुछ ही मिनट में आकाश धुएं के गुबार से भर गया. इस हादसे में बेगूसराय के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर बालमुकुंद झा की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. घायलों को बाढ़ के अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों गाड़ियां रॉन्ग साइड से आ रही थीं जिस वजह से आपस में टकरा गईं. हादसे के दौरान कार का एयरबैग खुल गया था जिसकी वजह से ड्राइवर की जान बच गई.
रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुई टक्कर
हादसा बिहार की राजधानी पटना से कुछ ही दूरी पर हुई है. मोकामा बख्तियारपुर फोर लेन में सोमवार की सुबह तीन गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से यह हादसा हुआ. मृतक डॉक्टर के ड्राइवर के दिए बयान के मुताबिक, 'रॉन्ग साइड से एक महिंद्रा गाड़ी आई थी उससे बचने के लिए हमने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन एक और गाड़ी आ गई. इस वजह से हादसा हुआ.' बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर कार की पिछली सीट पर बैठे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस ने रोड एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: दलित राजनीति का नया चेहरा बन पाएंगे चंद्रशेखर आजाद, क्या मायावती की बसपा ने खाली छोड़ दिया है मैदान?
मृतक डॉक्टर की पहचान बेगूसराय निवासी बालमुकुंद झा के रूप में की गई है. डॉक्टर की उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है और वह शहर में अपना प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक डॉक्टर झा बेगूसराय में सरोजनी हेल्थ एंड रिसर्च सेन्टर हास्पिटल चलाते थे और शहर के अच्छे चाइल्ड स्पेशलिस्ट में शुमार किए जाते थे. मृतक डॉक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिवार को हादसे की जानकारी दी गई है.
यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM Bhupesh Baghel के घर ED की रेड, घर-दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Bihar News: बिहार के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर भयानक हादसा, 3 गाड़ियां टकराईं, डॉक्टर की हुई मौत