डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को उद्यम और स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को दी गई इस मंजूरी के मुताबिक, प्रदेश के 94 लाख गरीर परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा. आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसे बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है. ठीक इसी तरह लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की थी. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने कहा, 'जाति-आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94,33,312 परिवार हैं जो 6,000 रुपये प्रति माह या उससे कम की आय पर जीवन यापन करते हैं. अब, राज्य सरकार बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.'

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के गांव में मिली 2,800 साल पुरानी बस्ती, खुदाई में सामने आईं ये चीजें 

किस काम के लिए मिलेगा पैसा?
उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की मंजूरी के बाद ही ऐसे परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी लघु-कुटीर उद्योगों में निवेश कर सकते हैं जिसमें हस्तशिल्प, कपड़ा, सेवा क्षेत्र और बिजली के सामान शामिल हैं. राशि किस्तों में जारी की जाएगी.' कैबिनेट ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को मृत्यु और विकलांगता की स्थिति में मिलने वाले मुआवजे में भी बढ़ोतरी की है. 

सिद्धार्थ ने आगे बताया, 'असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों (या उनके परिवारों) को अब मृत्यु (अप्राकृतिक/आकस्मिक) के मामले में दो लाख रुपये (पहले यह एक लाख रुपये था) और स्थायी विकलांगता के लिए एक लाख रुपये (पहले यह 75,000 रुपये था) का मुआवजा मिलेगा. इसी तरह, किसी मजदूर की प्राकृतिक मृत्यु के मामले में उसके परिवार के सदस्य को वित्तीय सहायता के रूप में 50,000 रुपये मिलेंगे.' 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोल्ड वेव, पंजाब-हरियाणा में बेहद घने कोहरे का रेड अलर्ट, पढ़ें IMD का बड़ा अपडेट

इसके अलावा, कैबिनेट ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं की तैयारी के वास्ते आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के लिए राज्य सरकार के मौजूदा प्रोत्साहन के विस्तार को भी मंजूरी दे दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar government to give 2 lakh financial aid for self employment to 94 lakh poor families of state
Short Title
चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा दांव, 94 लाख परिवारों को मिलेंगे दो-दो लाख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar and Tejashwi Yadav
Caption

Nitish Kumar and Tejashwi Yadav

Date updated
Date published
Home Title

चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा दांव, 94 लाख परिवारों को मिलेंगे दो-दो लाख

 

Word Count
439
Author Type
Author