बिहार पुलिस को शराब तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. ये तस्कर बिहार के गोपालगंज में पकड़े गए हैं. पुलिस ने तस्करों का शराब से भरा एक ट्रक भी जब्त कर लिया है. ये ट्रक यूपी से बिहार आया हुआ था. इसका नंबर भी यूपी का ही है. इस ट्रक पर 'इंडियन' दर्ज था. पुलिस ने शक के बिनाह पर इस ट्रक को रुकवाकर ट्रक वाले से पूछताछ की. तफ्तीश करने पर पुलिस को हैरान कर देने वाले तथ्य मिले. ट्रक में 20 लाख रुपए का विदेशी माल लदा हुआ था. इसके बाद पुलिस की तरफ से बड़े ऑफिसर्स को इसकी सूचना दी गई.
1790 लीटर शराब जब्त
प्राप्त सूचना के मुताबिक ट्रक में 1790 लीटर शराब लदा हुआ था. जिसे जब्त कर लिया गया. ये मामला कुचायकोट थाना का है. इतने बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए ट्रक पर मौजूद दो तस्करों को भी अरेस्ट कर लिया है. इतनी मात्रा में शराब को यूपी से बिहार के सारण लेकर जाया जा रहा था. पुलिस की ओर से कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार की अगुवाई में अंजाम दिया गया. आपको बताते चलें कि इस ट्रक को बलथरी चेक चौकी के पास रोका गया था. दोनों तस्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनकी पहचान सोनू कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गई है. ये दोनों ही सारण की ही रहने वाले हैं. इनका ताल्लुक रामपुर बिंद गांव से है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ये शराब को बेचने के मकसद से यूपी से सारण लेकर जा रहे थे. बिहार में शराब बैन है, जिसकी वजह अवैध तौर पर इसका सप्लाई करके तस्कर मोटी कमाई करने के फिराक में रहते हैं.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शराब की बिक्री और तस्करी के रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसको लेकर लगातार कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में कुचायकोट पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी नंबर वाले ट्रक पर लिखा था 'इंडियन', बिहार में घुसते ही मचा बवाल, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे