बिहार के दरभंगा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल ने गुरुवार को दरभंगा के एक छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद के दौरान छात्रों को संबोधित किया था. आरोप है कि छात्रावास में कार्यक्रम करने की राहुल गांधी ने अनुमति नहीं ली थी. जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के छात्रावास में कार्यक्रम करने को लेकर मामला दर्ज कराया है.
दरभंगा के एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें राहुल गांधी सहित 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इतना ही नहीं 100 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के छात्र संवाद के लिए नगर भवन मांगा गया था. जिसकी अनुमति भी दे दी गई थी. लेकिन कांग्रेस के नेताओं द्वारा नगर भवन ना जाकर जिसकी अनुमति नहीं दी गई थी, उस छात्रावास के प्रांगण में जाकर सभा की. प्रशासन ने बीएनएस की धारा-163 निषेधाज्ञा लागू की गई थी. जिसका वहां पर उल्लंघन हुआ है. इस उल्लंघन के आलोक में वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अधिकारी ने बताया कि दूसरी प्राथमिकी जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई है. जिसमें कल्याण छात्रावास में बिना अनुमति के सभा करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने नीतीश-बीजेपी को घेरा
कांग्रेस नेत कन्हैया कुमार ने कहा, 'यह बहुत ही दुखद है कि बिहार जैसे राज्य में, जो सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की धरती है, वहां नेता प्रतिपक्ष को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मिलने नहीं दिया गया. ये वही छात्र थे जो दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने खुद राहुल गांधी को आमंत्रित किया था, ताकि वे अपनी समस्याएं रख सकें. लेकिन, राज्य सरकार ने इस आवाज को दबाने की कोशिश की. बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फर्जी है. यह सामाजिक न्याय विरोधी ही नहीं, बल्कि शिक्षा-छात्र विरोधी भी है.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Congress MP Rahul Gandhi (File Photo)
बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, भड़की कांग्रेस- ये लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश