बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले एनडीए के दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर अहम बैठक हुई. डिनर पर हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा की गई है. जेडीयू (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष के घर हुए आयोजन में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए. महाराष्ट्र में गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद अब बिहार में भी उसी फॉर्मूले पर चुनाव प्रचार किया जा सकता है.
अमित शाह भी हुए डिनर पार्टी में शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए (NDA) के घटक दलों के लिए उत्साहित करने वाले हैं. संजय झा के घर हुई डिनर पार्टी में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक इस अनौपचारिक बैठक में अगले साल से चुनाव प्रचार शुरू करने की रणनीति पर चर्चा हुई है. बैठक में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी पहुंचे थे. इस बैठक के बाद चर्चा है कि महाराष्ट्र में जिस फॉर्मूले से प्रचंड जीत मिली है उसे ही बिहार में भी दोहराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'बस तमाशा करना और छुट्टियां मनाने विदेश जाना है', किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
जनवरी से शुरू होगा चुनाव प्रचार
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक जनवरी से चुनाव प्रचार शुरू किया जा सकता है. मेगा रैली और बड़ी सभाओं से पहले छोटी नुक्कड़ और मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया जाएगा. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर पर बीजेपी के कोर टीम के नेताओं की बैठक हुई थी. इसमें मकर संक्राति के बाद गठबंधन में शामिल सभी पांचों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाने और मकर संक्राति के बाद घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की रणनीति पर सहमति बनी थी.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल का करप्शन से कानून व्यवस्था पर शिफ्ट, सिसोदिया का जंगपुरा ट्विस्ट, क्या कहते हैं 'आप' के बदले मिजाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला लागू होगा बिहार में? डिनर पार्टी में NDA के दिग्गज जुटे