बिहार शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण परिषद की ओर से एक आदेश जारी किया गया. जिसको लेकर बिहार के शिक्षकों में नाराजगी है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इन शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च हो है. इसी बीच होली की छुट्टी के दौरान आवासीय ट्रेनिंग का आदेश दे दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस फैसले पर लोगों ने भी कई तरह के सवाल उठाए हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है... 

 शिक्षा विभाग ने 20 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी किया है, जिसके अनुसार उन्हें 25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया गया है. प्राचार्य, सीटीई, डायट और पीटीईसी, बाइट बिहार को आदेश जारी कर कहा गया है कि  दिनांक 25 मार्च, 2024 से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित 8 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) में कार्यरत शिक्षकों को संबंधित जिला से निर्धारित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिनियुक्त होना होगा. इसके साथ  पत्र में 79 प्रशिक्षण केंद्रों के नाम भी बताए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Arunachal Pradesh Issue: 'China के दावे हंसाने वाले हैं' अरुणाचल पर भारत का 'स्ट्रेट पंच', पाक से भी कहा 'आतंक की अनदेखी कैसे करें'


शिक्षा विभाग के इस फैसले से नाराज हैं शिक्षक 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस फैसले से राज्य के शिक्षकों में गुस्सा है. उनका कहना है कि त्योहार के दिन उन्हें छुट्टी मिलनी चाहिए. इसको लेकर बिहार शिक्षक संघ ने भी नाराजगी जताई है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के कहने पर इस तरह का फैसला लिया गया है. पहले गुड फ्राइडे की छुट्टी स्कूलों में होती थी, इस बार 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द कर परीक्षा ली जा रही है. होली में भी शिक्षकों को छुट्टी रद्द कर प्रशिक्षण के लिए भेजा रहा है. उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar education board kk pathak bihar education department order for training during holi
Short Title
KK Pathak का आदेश, होली के दिन भी काम करेंगे बिहार के 20 हजार शिक्षक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Additional Chief Secretary of Education Department KK Pathak
Caption

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

KK Pathak का आदेश, होली के दिन भी काम करेंगे बिहार के 20 हजार शिक्षक
 

Word Count
401
Author Type
Author