डीएनए हिंदी: कहते हैं कि प्यार में इंसान हर हद पार कर जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसा प्यार बहुत खतरनाक अंजाम तक भी पहुंचता है. ऐसा ही कुछ बिहार के आरा में एक परिवार के साथ हुआ है. दरअसल 18 साल की रेशमा का अफेयर अपने जीजा के बड़े भाई पिंटू सिंह के साथ शुरू हो गया. पिंटू पहले से शादी शुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. परिवार के लोगों ने इस शख्स से दूर रहने के लिए बहुत समझाया बुझाया लेकिन वह नहीं मानी. आखिरकार परिवारवालों ने प्यार के सामने हार मान ली और भरोसा दिलाया कि उसकी शादी भी करवा देंगे. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि रेशमा ने खौफनाक कदम उठाया और आत्महत्या कर ली. परिवार के लोग भी इससे हैरान हैं.

घटना बिहार के आरा शहर की है जहां इंटर में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार के लोगों का कहना है कि छात्रा का अफेयर अपनी जीजा के भाई के साथ था और उसने ही उसे खुदकुशी के लिए उकसाया है. परिवार ने शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया है. मृतक की पहन ने बताया कि उसकी जिद को देखते हुए हम लोग शादी के लिए तैयार थे लेकिन दो दिन पहले दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था. 

यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस, इस मौके पर क्या बोले PM नरेंद्र मोदी?  

परिवार ने लगाया पिंटू सिंह पर गंभीर आरोप 
मृतक की मां उर्मिला का कहना है कि मेरी बेटी के प्रेम प्रसंग के बार में मुझे चार महीने पहले ही पता चला था. पिछले एक साल से पिंटू मेरी बेटी के साथ अफेयर चला रहा था जबकि वह कम उम्र थी. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. दोनों की जिद के सामने हमने हथियार डाल दिया और शादी कराने के लिए तैयार थे. मुझे नहीं पता कि दोनों के बीच में किस बात पर झगड़ा हुआ जिसमें उसने अपनी जान तक ले ली.

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच 
पुलिस ने बताया कि हमें एक किशोरी की आत्महत्या की सूचना फोन पर मिली थी और हमने तत्काल कार्रवाई की है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार ने प्रेम प्रसंग की बात की है और हम उस एंगल से भी जांच कर रहे हैं. पता चला है कि मृतक किशोरी का अपने जीजा के भाई से अफेयर था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हम मामले की छानबीन कर रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, 'अल्लाह हमें बाबरी मस्जिद वापस दे दे'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar Crime News jija sali love story girl committed suicide in bihar ara district crime news in hindi
Short Title
शादी शुदा जीजा के बड़े भाई से अफेयर, फिर लड़की ने उठाया खौफनाक कदम 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

शादी शुदा जीजा के बड़े भाई से अफेयर, फिर लड़की ने उठाया खौफनाक कदम 
 

Word Count
476