बिहार के पूर्णिया में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा है. इस वारदात में एक देवर ने गोश्त काटने वाले चाकू से अपनी सगी गर्भवती भाभी को मौत के घाट उतार दिया. मौके की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में वारदात को कुबूल किया और सारी सच्चाई बताई. उसने बताया कि उसकी भाभी खुद उसकी हत्या करना चाहती थी. उसकी भाभी एक बार उसे जहर देकर मारने का प्रयास भी कर चुकी है.ऐसे में उसने अपनी जान बचाने के लिए ये खौफनाक कदम उठाया.
देवर और भाभी में अक्सर होता था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, ये मामला पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में ततमा टोली पंचायत भवन की हैं. मृत महिला की शादी डेढ़ साल पहले पूर्णिया में रहने वाले आरोपी के भाई केशव मंडल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही देवर और भाभी के बीच झगड़े होते रहते थी. ऐसे में आरोपी के भाई और भाभी ने अलग रहने का फैसला कर लिया था और किराए का घर लेकर रहने लगे थे. इसी दौरान आरोपी की मां की तबियत बिगड़ी और दोनों लौटकर घर आ गए.
ये भी पढ़ें-Crime News: घर में घुसकर महिला से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई, विभाग ने किया सस्पेंड
भाभी को धारदार चाकी से काटा
हर रोज की तरह सोमवार को भी देवर-भाभी का झगड़ा हुआ था. इसी दौरान जब घर के सभी सदस्य काम पर चले गए तो आरोपी ने गोश्त काटने वाले चाकू से भाभी की हत्या कर दी है. इस दौरान आरोपी की मां वहीं थी, उन्होंने शोर मचाकर पास पड़ोसियों को बुलाया पर उसका गुस्सा देख कोई बीच में नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: देवर ने धारदार चाकू से प्रेग्नेंट भाभी को काटा, वजह जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे