Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) पर बुधवार को मोकामा (Mokama) के नौरंगा गांव में जानलेवा हमला हुआ. सोनू-मोनू गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. इस घटना में अनंत सिंह तो बच गए, लेकिन उनके एक समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और आगे कि जांच पड़ताल कर रही है.
सोनू-मोनू कौन हैं?
सोनू और मोनू दो सगे भाई हैं, जो मोकामा के जलालपुर गांव के निवासी हैं. इनका नाम इलाके में खौफ और दबंगई का पर्याय बन चुका है. 2009 से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले इन भाइयों का मोकामा प्रखंड और अंचल कार्यालयों पर दबदबा है. दोनों पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.पहले अनंत सिंह की छत्रछाया में सक्रिय रहे सोनू-मोनू ने अब खुद का गैंग खड़ा कर लिया है. बताते चलें ये दोनों भाई मुख्तार अंसारी का शूटर भी रह चुके हैं. सोनू और मोनू पर दर्जनों केस भी दर्ज है.
घटना कैसे हुई?
मोकामा के पूर्व विधायक और सोनू मोनू के बीच मुठभेड़ के बाद, अनंत सिंह की जुबानी सुनिए हकीकत...#AnantSingh #MokamaNews #BiharPolice #BiharNews @anantsinghmla @neelamdevii @NeelamDeviBihar pic.twitter.com/mWPYXk5ahC
— News4Nation (@news4nations) January 22, 2025
अनंत सिंह ने बताया कि नौरंगा गांव के कुछ लोगों ने सोनू-मोनू पर घरों में ताला लगाने और लोगों को बाहर निकालने का आरोप लगाया था. जब अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ ताले खुलवाने पहुंचे और सोनू-मोनू को इस बारे में सूचित करना चाहा, तो दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी गोलियां चलाईं.
क्या है आगे की राह?
मोकामा में इस घटना के बाद तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है.अब सवाल यह है कि क्या यह टकराव मोकामा के वर्चस्व की लड़ाई का नया अध्याय लिखेगा या किसी बड़े राजनीतिक मोड़ की ओर इशारा करता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोकामा में गोलीकांड के बाद अनंत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, जानें कौन हैं सोनू-मोनू और क्यों है उन पर शक, Video