बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है. यहां पहना के बाहरी इलाके शाहपुर में एक महिला के साथ उसके पति के सामने कुछ लोगों ने गैंगरेप को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि पेशे से महिला डांसर है और वो अपने पति के साथ घर लौट रही थी, तभी तीन दरिंदों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मनोज कुमार और मनीष कुमार को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है.  

पुलिस ने दी जानकारी 

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब महिला के पति ने तीन राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा, तो उन्होंने दंपती को उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा. वो दोनों उनके झांसे में आ गए और उनकी बाइक पर बैठ गए. स्टेशन ले जाने के बजाए उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्हें बंधक बनाकर महिला के पति के सामने महिला के साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए.

ये भी पढ़ें-Jharkhand: चाईबासा गैंगरेप केस में कोर्ट ने 2 आरोपियों को सुनाई आखिरी सांस तक कैद की सजा, 50,000 का जुर्माना

दरअसल, शंकरपुर गांव में शादी समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें डांस करने के लिए 25 वर्षीया युवती अपने पति के साथ वहां पहुंची थी. बुधवार की सुबह जब वह अपने पति के साथ ही शंकरपुर से दिघवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी तो इस दौरान एक युवक ने दोनों को लिफ्ट देकर स्टेशन छोड़ देने की बात कही और साथ लेकर गए. इसके बाद सुनसान जगह पर लेकर गया और पिस्तौल तान दी. डांसर के साथ तीनों ने मकई के खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर डांसर और उसके पति को गोली मारने की धमकी दी. 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bihar crime dancer gang raped in front of her husband keeping at gun point in patna 2 accused arrested
Short Title
पति के सिर पर पिस्टल रख पत्नी के साथ किया गैंगरेप, लिफ्ट देने के बहाने लूटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Bihar Crime: पति के सिर पर पिस्टल रख पत्नी के साथ किया गैंगरेप, लिफ्ट देने के बहाने लूटी इज्जत 
 

Word Count
319
Author Type
Author