बिहार (Bihar) के मोतिहारी में एक शख्स की बेहद खराब हालत में लाश जमीन के अंदर दफनाई हुई मिली थी. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो हत्या और साजिश की सारी परतें एक-एक कर खुलने लगीं. हत्या की जांच करने पर पता चला कि मृतक अजित कुमार का मर्डर 1.5 महीने पहले ही कर दिया गया था. मारने के बाद उसकी लाश न मिले, इसके लिए मिट्टी के अंदर दफना दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में अजित की गर्लफ्रेंड के पिता को अरेस्ट किया है. आरोपी ने पूछताछ में मर्डर की बात कबूल कर ली है.
हत्या के लिए दी थी 3 लाख की सुपारी
घटना बिहार के मोतिहारी की है. मामला पिपरा थाने के विशनपुरा का है जहां एक युवक अजित भारती पिछले डेढ़ महीने से लापता था. परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस को गांव के बाहर मैदान में खराब हालत में एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि शव अजित कुमार का ही है. इसके बाद जब जांच टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की तो शक की सुई उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार की तरफ घूम गई.
यह भी पढ़ें: फोन चोरी होने से बचने के लिए अपनाएं Google का ये स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट
कॉल रिकॉर्ड और दूसरी डिटेल के आधार पर गर्लफ्रेंड और उसके पिता से पूछताछ शुरू हुई और पूरी कहानी सामने आ गई. आरोपी पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी कहीं और ठीक कर दी थी. अजित बार-बार उन्हें परेशान कर रहा था. शादी नहीं करने पर उसने बेटी को बदनाम करने की भी धमकी दी थी. करीब डेढ़ महीने पहले सुपारी किलर के जरिए अजित की हत्या करवाकर उसका शव मिट्टी में दफना दिया था. इस मर्डर को अंजाम देने के लिए सुपारी किलर के साथ 3 लाख में डील हुई थी.
यह भी पढ़ें: सीलमपुर से राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत, पार्टी में गुटबाजी के बीच कार्यकर्ताओं में कैसे भरेंगे जोश?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
बेटी के बॉयफ्रेंड का मर्डर करवा जमीन में दफनाया, 1.5 महीने बाद मिली लाश तो खुला दरिंदगी का खेल