डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बारे में चर्चाएं चल रही हैं कि 2024 के आम चुनावों में वह विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि खुद नीतीश कुमार खुद को पीएम उम्मीदवार नहीं मान रहे हैं. नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वप देश के पीएम बनने की रेस में शामिल नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. मेरा काम यह है कि सभी लोगों के लिए काम कर सकूं.

नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर पाला बदला है. एनडीए से करार खत्म करके वह एक बार फिर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल हो गए हैं.  

'2024 में BJP की 40 सीट घटाएंगे, सत्ता से कर देंगे बाहर' लालू यादव से मिलकर गरजे ललन सिंह

विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं इस बात की के लिए कोशिश करूंगा कि सभी विपक्षी दल एक साथ आ जाएं. अगर सभी विपक्षी दल इस बात पर राजी होते हैं और साथ में आते हैं तो फिर यह अच्छी बात होगी. 

क्या राहुल गांधी, ममता और KCR के लिए 2024 में खतरा बनेंगे नीतीश कुमार?

नरेंद्र मोदी पर क्या बोले नीतीश कुमार?

नीतीश कुमार ने शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा है कि 2014 में आने वाले 
2024 में रहेंगे क्या. नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग को लेकर कहा कि इस पर जनता जवाब देगी. उन्होंने बीजेपी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो मेरे खिलाफ बोलेगा उसे फायदा होगा. 

हरिवंश को लेकर JDU-BJP में रार! क्या राज्यसभा के उपसभापति बने रहेंगे?

'जिसे दिया अधिकार उसी ने सब गड़बड़ किया'

नीतीश ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने के संबंध में भी साफ लहजे में कहा कि हमलोग कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने करीबी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर भी खुलकर बोलते हुए उनका बिना नाम लिए कहा कि जिन्हें सबसे ज्यादा अधिकार दिया उन्होने कितना गड़बड़ किया. 

उन्होंने कहा कि हमलोग तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी साथ खड़े थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को इच्छा थी कि अब गठबंधन से अलग हुआ जाए और पार्टी अलग हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar CM Nitish Kumar says no aspirations of being Opposition Prime Minister face
Short Title
क्या 2024 में नीतीश कुमार होंगे PM उम्मीदवार? खुद दिया जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish kumar
Caption

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

क्या 2024 में नीतीश कुमार होंगे PM उम्मीदवार? खुद दिया जवाब